T20 World Cup : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का आगाज शानदार नहीं रहा. पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के सामने 58 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की पहल शुरू की थी. ठीक उसी तरह अब महिला टीम इंडिया ने भी ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल देने की शुरुआत कर दी है. इस कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने नाम किया.
जेमिमा को मिला पहला मेडल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला दुबई के मैदान में खेला गया. इसमें महिला टीम इंडिया जीत भले ही नहीं दर्ज कर पाई लेकिन ड्रेसिंग रूम में भारत के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने बेस्ट फील्डर के मेडल के लिए जेमिमा का नाम चुना. जिसके बाद हरमनप्रीत कौर आगे आईं और उन्होंने जेमिमा को मेडल पहनाया. ड्रेसिंग रूम का यही वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗡𝗲𝘄 𝗭𝗲𝗮𝗹𝗮𝗻𝗱
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2024
A tough start to the #T20WorldCup but #TeamIndia will bounce back 🙌
Check out the fielding medal 🏅 winner from #INDvNZ 👌 - By @ameyatilak
WATCH 🔽 #WomenInBlue
भारत का पाकिस्तान से होगा सामना
वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले खेलते हुए दुबई के मैदान में 160 रन बनाए थे. उनके लिए सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में सात चौके से 57 रन की दमदार पारी खेली थी. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 20 ओवरों में 9 विकेट पर 102 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट रोज़मेरी मैयर ने झटके. अब महिला टीम इंडिया का सामना छह अक्टूबर की पाकिस्तान से होगा.