युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी को भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के बयान पर कमेंट करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के कारण अंगकृष को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने अपने पिछले पोस्ट को डिलीट करते हुए नए पोस्ट के जरिए सबसे माफी मांगी. साइना नेहवाल ने एक पोडकास्ट में क्रिकेट और अन्य खेलों के बारे में बात की थी. जिसका एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साइना ने बाकी खेलों को क्रिकेट की तुलना में ज्यादा मुश्किल बताया था. जिसके बाद अंगकृष ने उन्हें बुमराह की गेंद खेलने की सलाह दी थी.
अंगकृष को मजाक पड़ा भारी
हाल ही में सोशल मीडिया पर साइना नेहवाल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्रिकेट और बाकी खेलों के बारे में बात कर रही हैं. साइना इस वीडियो में बताती हैं कि आखिर किस तरह से अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा खेल दिखाकर देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. साथ ही वह कई खेलों को क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल भी बताती हैं. जिसपर अंगकृष रघुवंशी ने उनका मजाक उड़ाते हुए उनसे जसप्रीत बुमराह की 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बाउंसर का सामना करने को कहा.
मैं सभी से माफी चाहता हूँ, मैंने अपनी टिप्पणी मज़ाक के तौर पर की थी, पीछे मुड़कर देखता हूँ तो मुझे लगता है कि यह वाकई एक अपरिपक्व मज़ाक था. मुझे अपनी गलती का एहसास है और मैं ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं.
साइना ने क्या कहा था?
साइना नेहवाल अपने वायरल वीडियो में भारत और उसके स्पोर्ट्स कलचर के बारे में बात कर रही थीं. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और क्रिकेट के साथ बाकी खेलों की तुलना भी की. साइना नेहवाल ने कहा,
आज लोग यह जानते हैं कि साइना क्या कर रही है, विनेश क्या कर रही है, मीरबाई चानू क्या कर रही है, नीरज क्या कर रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने लगातार प्रदर्शन किया है. हम सुर्खियों में रहे हैं इसलिए लोग हमें जानते हैं. मैंने जो किया मुझे वह कभी-कभी सपना लगता है. मैंने भारत में रहकर वह कर दिखाया, ऐसा देश जहां स्पोर्ट्स का कलचर ही नहीं है. कभी-कभी, हमें बहुत बुरा लगता है कि क्रिकेट को इतना अटेंशन मिलता है. क्रिकेट के बारे में मेरी एक बात यह है कि अगर आप बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और निश्चित रूप से अन्य खेलों को देखें तो वे शारीरिक रूप से बहुत कठिन हैं. आपके पास शटल उठाने और सर्व करने का समय भी नहीं होता, आपको 20 सेकंड में शटल उठाकर सर्व करना होता है और इस दौरान आप जोर-जोर से सांस ले रहे होते हैं.
बता दें कि साइना नेहवाल भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता था. वहीं अंगकृष रघुवंशी साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेला था.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी