Top 10 Trending Sports News: दिल्ली हारी तो धुल ने गंवाई कप्तानी, क्लासेन ने ली रिटायरमेंट तो अब डुप्लेसी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप

Top 10 Trending Sports News: दिल्ली हारी तो धुल ने गंवाई कप्तानी, क्लासेन ने ली रिटायरमेंट तो अब डुप्लेसी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप
फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापस आने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं

फाफ डुप्लेसी ने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो वो टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं

हेनरी क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी कर सकते हैं. डुप्लेसी आखिरी बार टीम के लिए खेलना चाहते हैं. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी के लिए बेकरार हैं और जमकर पसीन बहा रहे हैं. वहीं श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल कर ली. तो खेल जगत में काफी कुछ चल रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग न्यूज.

 

हेनरी क्लासेन ने ली रिटायरमेंट


साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर हेनरी क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से ये फॉर्मेट छोड़ दिया है. क्लासेन हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में जलवा दिखाना जारी रखेंगे. क्लासने ने 2019 से लेकर 2023 तक सिर्फ 4 टेस्ट ही खेले हैं. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था. बता दें कि क्लासेन डीन एल्गर के बाद दूसरे ऐसे अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था और रिटायरमेंट ली थी.

 

प्रो कबड्डी में बेंगलुरु और यू मुंबा की जीत


दिल्ली ने 63वें मैच में यू मुम्बा को 40-34 से शिकस्त दी. छह पाइंट की जीत के साथ दबंग दिल्ली की टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली के लिए इस मुकाबले में कप्तान आशू मलिक के 13 अंकों के अलावा मनजीत ने छह अंक जुटाए. तीन बार की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 35-33 से मात दी. सुरजीत सिंह (8) और सचिन नरवाल (9) अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने 12 मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली. बेंगलुरु बुल्स अब 31 अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, 11 मैचों में छठी हार के बाद पटना अभी आठवें नंबर पर है.

 

वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं शमी


भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी चोट की स्थिति पर एक बड़ा अपडेट दिया है. अनुभवी तेज गेंदबाज इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए समय पर ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन सतर्क रहना चाहते हैं. शमी को लेकर रिपोर्ट आई है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मिस कर सकते हैं लेकिन बाद में उनकी वापसी तय हो जाएगी.

 

श्रीलंका की जीत


श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हरा दिया. टेलएंडर्स दुषमंथा चमीरा और जेफरी वांडरसे के बीच हुए 39 रन की साझेदारी से टीम को जीत मिली. रिचर्ड नगारवा के 5 विकेट हॉल के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. जनिथ लियानाजे ने सबसे ज्यादा 95 रन ठोके.

 

धुल की कप्तानी गई


रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में पुडुचेरी के खिलाफ टीम को भारी हार का सामना करने के कुछ घंटों बाद यश धुल को सोमवार को दिल्ली के कप्तान के पद से हटा दिया गया. उनकी जगह हिम्मत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है. सात बार की रणजी चैंपियन दिल्‍ली को पुडुचेरी के हाथों 9 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा.

 

टी20 वर्ल्ड कप में फाफ डुप्लेसी की वापसी


आगामी SA20 लीग में फाफ डुप्लेसी के पास जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी है. ऐसे में डुप्लेसी ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी हो सकती है.

 

अफगानिस्तान- श्रीलंका की सीरीज


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उनकी टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच फरवरी में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

एसीबी की चेतावनी


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक पर पहले लगाए गए प्रतिबंधों को संशोधित कर दिया है, क्योंकि खिलाड़ियों ने नरम रुख अपनाया और सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट कबूल करने की इच्छा जताई.  एसीबी ने कहा कि उसने गहन जांच के बाद खिलाड़ियों को अंतिम चेतावनी जारी करने और उनका वेतन काटने का फैसला किया.

 

फ्रांज बेकनबाउर का निधन


अपने देश को विश्व कप का गौरव दिलाने वाले प्रसिद्ध जर्मन फुटबॉलर और कोच फ्रांज बेकनबाउर का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मैदान के अंदर और बाहर अपने नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध, बेकनबाउर ने 1974 विश्व कप जीत में जर्मनी की कप्तानी की और बाद में टीम के मैनेजर के रूप में 1990 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की.

 

ऑस्ट्रेलिया को हराएगी टीम इंडिया?


भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना है. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो टीम इसपर कब्जा करेगी वो सीरीज जीत जाएगी. महिला टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है.

 

ये भी पढ़ें

यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
9 मैच में लिए 23 विकेट तो CSK से मिला बुलावा, एसोसिएशन ने नहीं जाने दिया, कोच से हुए मतभेद तो छोड़ी टीम, अब किए 10 शिकार
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बरपाया कहर, 11 ओवर में महज 10 रन देकर किए 4 शिकार, पारी और 51 रन से जीती टीम