U19 World Cup 2025: भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची, बांग्लादेश को आठ विकेट से धूल चटाई, 43 गेंद में ही जीत लिया मैच

U19 World Cup 2025: भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची, बांग्लादेश को आठ विकेट से धूल चटाई, 43 गेंद में ही जीत लिया मैच
भारतीय अंडर 19 महिला टीम

Story Highlights:

भारत ने लगातार चौथा मैच अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीता.

भारतीय बॉलर्स ने पूरे मैच में बांग्लादेश को एक चौका तक नहीं लगाने दिया.

भारतीय टीम को अब 28 जनवरी को स्कॉटलैंड से खेलना है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सुपर-6 में बांग्लादेश को हरा दिया. ग्रुप एक का हिस्सा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 64 के स्कोर पर रोका और लक्ष्य को 7.1 ओवर में हासिल कर लिया. बॉलिंग में उसकी तरफ से वैष्णवी शर्मा ने फिर से कमाल किया और 15 रन देकर तीन विकेट लिए. बैटिंग में ओपनर गोंगाडी तृषा ने 40 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने आसानी से लक्ष्य हसिल किया. टीम इंडिया की यह इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. उसने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतकर सुपर-सिक्स में जगह बनाई थी. 

भारत की तूफानी बैटिंग

 

इसके बाद तृषा ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर भारत के इरादे जाहिर कर दिए. उनके व जी कमलिनी के बीच 23 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई. इनमें कमलिनी का योगदान केवल तीन रन का था. तृषा ने आठ चौकों से 31 गेंद में 40 रकन की पारी खेली. जब भारत लक्ष्य के करीब था तब वह आउट हो गई. इसके बाद सानिका चाल्के (11) और निकी प्रसाद (5) ने मिलकर भारत की जीत की औपचारिकता पूरी की. भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 11 चौके लगाए. इससे 65 रन के लक्ष्य में से 44 रन तो चौकों से ही आ गए. 

भारत डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2023 में पहली बार हुए इस टूर्नामेंट को शेफाली वर्मा की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया का सुपर-6 में अब अगला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ 28 जनवरी को है.