Vaibhav Suryavanshi : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का गगनचुंबी छक्का देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान, कहा - क्या सच में कोई बच्चा...

Vaibhav Suryavanshi : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का गगनचुंबी छक्का देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान, कहा - क्या सच में कोई बच्चा...
अंडर-19 एशिया कप के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी एशिया कप का हिस्सा

Vaibhav Suryavanshi : एशिया कप के फाइनल में वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाए सवाल

Vaibhav Suryavanshi : अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उनको 1.10 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. वैभव ने एशिया कप में जबरदस्त बल्लेबाज का नजारा पेश किया और कई गगनचुंबी छक्के भी लगाए. जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जुनैद खान ने वैभव की उम्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाए सवाल 


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने अंडर-19 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो के साथ वैभव ने पोस्ट में लिखा, 

क्या 13 साल का बच्चा सच में इतने लंबे-लंबे छक्के मार सकता है?


सेमीफाइनल में वैभव ने खेली 67 रन की पारी 


पाकिस्तान के जुनैद खान ने जो वीडियो शेयर किया है, वो भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का है. वैभव ने छह चौकों और पांच छक्कों से श्रीलंका के सामने 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी. 

बांग्लादेश से फाइनल खेलेगा भारत 


वहीं अंडर-19 एशिया कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला आज यानि आठ दिसंबर को दुबई में खेला जाना है. जिसमें भारतीय फैंस को एक बार फिर से 13 साल के बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. जिससे टीम इंडिया कुल नौवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :-