भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एशिया कप राइजिंग स्टार्स में खेलेंगे. लेकिन एक बार फिर सवाल ये है कि अगर भारत जीता तो ट्रॉफी देने में एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी हिस्सा लेंगे या नहीं.
टूर्नामेंट का नया नाम और टीमें
बता दें कि इससे पहले इसे इमर्जिंग एशिया कप कहते थे. अब नाम बदलकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप हो गया है. पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप की आठ टीमें फिर खेलेंगी. भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग. भारत और पाकिस्तान फिर एक ही ग्रुप में हैं. रिपोर्ट के अनुसार पांच टेस्ट खेलने वाले देश, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका अपनी ए टीम भेजेंगे. बाकी तीन यानी की यूएई, ओमान और हांगकांग पूरी ताकत वाली टीम उतारेंगे.
कब और कहां होगा मुकाबला
ये टूर्नामेंट कतर के दोहा में होगा. 14 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा. कुल 15 मैच टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे.
भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में ओमान और यूएई हैं. दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग. ये एशिया कप जैसा ही है.
स्मृति मांधना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोने में निकली सबसे आगे,बनाया ये रिकॉर्ड

