Vijay Hazare Trophy: हरियाणा ने रोमांचक टक्कर में गुजरात को 2 विकेट से दी मात, अंतिम-4 में बनाई जगह, जानिए VHT के सेमीफाइनल का शेड्यूल

Vijay Hazare Trophy: हरियाणा ने रोमांचक टक्कर में गुजरात को 2 विकेट से दी मात, अंतिम-4 में बनाई जगह, जानिए VHT के सेमीफाइनल का शेड्यूल
हरियाणा क्रिकेट टीम

Story Highlights:

हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है.

हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगा.

दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की टक्कर होगी.

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद हरियाणा और विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. ये चारों टीमें सेमीफाइनल में टकराएंगी. पहला सेमीफाइनल 15 जनवरी को हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा तो दूसरे में 16 जनवरी को विदर्भ और महाराष्ट्र की टक्कर होगी. दोनों मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दोपहर के डेढ़ बजे से खेले जाएंगे. हरियाणा ने 12 जनवरी को गुजरात को दो विकेट से मात दी तो विदर्भ ने राजस्थान को नौ विकेट से धूल चटाई.

डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने गेंदबाजों के दम पर गुजरात को 196 रन पर समेट दिया. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम की तरफ से केवल हेमांग पटेल ही क्रीज पर टिक सके और उन्होंने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसमें दौ चौके व पांच छक्के शामिल रहे. लेकिन टॉप ऑर्डर की बैटिंग ने निराश किया. उर्विल पटेल (23), आर्य देसाई (23) और चिंतन गजा (32) से जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद विकेट फेंक बैठे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम रहा. हेमांग की अहम पारी के चलते टीम 196 तक पहुंचने में कामयाब रही. हरियाणा की तरफ से अनुज ठकराल ने तीन तो निशांत सिंधू और अंशुल कंबोज ने दो-दो विकेट लिए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमांशु राणा ने 89 गेंद में 66 रन की पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एक समय हरियाणा का स्कोर दो विकेट पर 138 रन था. लेकिन हिमांशु के आउट होने के बाद हरियाणा का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. पार्थ वत्स (38) और सिंधू (21) आउट हुए. फिर टीम ने 35वें से 43वें ओवर के बीच 20 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. रवि बिश्नोई ने चार विकेट लेते हुए गुजरात की वापसी कराई. लेकिन कंबोज (नाबाद सात) ने 44वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.  

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर सके. गुजरात के कप्तान ने सिर्फ तीन रन बनाए जबकि 10 ओवर में 41 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट नहीं ले सके. उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे. रवि बिश्नोई को उन्होंने 23वें ओवर में बॉलिंग के लिए बुलाया तब तक हरियाणा काफी रन जुटा चुका था. 

ये भी पढ़ें