भारतीय बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका लगातार चौथा शतक, ऐसा करने वाले बने तीसरे बैटर, टीम इंडिया के लिए 8 साल पहले खेला था मैच

भारतीय बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका लगातार चौथा शतक, ऐसा करने वाले बने तीसरे बैटर, टीम इंडिया के लिए 8 साल पहले खेला था मैच
विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर ने कमाल कर दिया है

करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में चौथा शतक ठोक दिया है

करुण ने ये शतक राजस्थान के खिलाफ ये कमाल किया है

विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्लेबाजी में अलग रुप देखने को मिल रहा है. इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लगातार चौथा शतक ठोक दिया है. नायर ने राजस्थान के खिलाफ वडोदरा के मैदान पर ये कमाल किया. करुण की टीम 292 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी नंबर 3 पर ये बल्लेबाज उतरा जब यश राठौड़ और ध्रुव शोरे के बीच 92 रन की साझेदारी हो चुकी थी. शोरे ने 114 गेंदों पर सबसे पहले अपना शतक पूरा किया और फिर नायर ने 100 रन ठोके.

नायर देवदत्त पडिक्कल (4, 2020-21) और जगदीसन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. जबकि जगदीसन ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगातार पांच शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है, केवल कुमार संगकारा (4) और अलविरो पीटरसन (4) ने भारत के बाहर लगातार चार लिस्ट ए शतकों की उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि करुण नायर वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

लगातार सर्वाधिक लिस्ट ए शतक


5 - एन जगदीसन (2022-23)
4*- करुण नायर (2024-25)
4- देवदत्त पडिक्कल (2020-21)
4- कुमार संगकारा (2014-15)
4 - अल्विरो पीटरसन (2015-16)
 

ये भी पढ़ें: