विराट कोहली पर युवराज सिंह का करियर खत्‍म करने का आरोप! साथी खिलाड़ी ने खोले सनसनीखेज राज, Video

विराट कोहली पर युवराज सिंह का करियर खत्‍म करने का आरोप! साथी खिलाड़ी ने खोले सनसनीखेज राज, Video
विराट कोहली का खुशी में उठाते युवराज सिंह

Story Highlights:

कोहली पर युवराज का करियर खत्‍म करने का आरोप.

युवराज को वापसी के लिए नहीं दिया पूरा समय.

युवराज ने दो पॉइंट्स कम करने की रिक्‍वेस्‍ट भी की थी.

विराट कोहली पर भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्‍म करने का आरोप है और उन पर ये आरोप उनके साथ खेल चुके भारतीय खिलाड़ी ने ही लगाए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्‍पा ने कोहली को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. उथप्‍पा का दावा है कि युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर खत्‍म करने में कोहली की बड़ी भूमिका थी. उन्‍होंने फिटनेस मानकों का हवाला देकर युवराज की टीम में वापसी मुश्किल कर दी थी. उथप्‍पा का कहना है कि कोहली की कप्‍तानी का स्‍टाइल इस हद तक अलग था कि आपको उनके स्तर तक पहुंचने की जरूरत थी.चाहे वह फिटनेस हो, चाहे वह खाने की आदतें हो, चाहे वह सुनने की बात हो या सहमत होने की, यह सब उस मानक पर होना चाहिए.  

विराट कोहली की कप्तानी का तरीका इस हद तक अलग था कि आपको उनके स्तर तक पहुंचने की जरूरत थी.चाहे फिटनेस हो, चाहे खान-पान की आदतें हों, चाहे सुनने की बात हो या सहमत होने की, यह सब उस मानक पर होना चाहिए था. लीडरर्स दो तरह के होते हैं.कुछ लीडर्स ऐसे होते हैं तो कहते हैं कि यह जरूरी मानक है. कुछ लीडर्स ऐसे होते हैं, जो कहते हैं कि आप जहां हैं, मैं आपको उसी स्‍तर से वहां पहुंचाऊंगा,जहां मैं चाहता हूं.दोनों काम करते हैं और दोनों को नतीजे मिलते हैं, लेकिन साथ काम करने वाले पर प्रभाव अलग-अलग होगा.एक की वैल्‍यू होगी  और दूसरा बहुत निराश महसूस करेगा.  


पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दावा किया कि युवराज सिंह को भारतीय टीम से बाहर करने में कोहली की भूमिका थी. उथप्पा ने कहा कि कोहली ने युवराज को कैंसर की जंग जीतने के बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया और फिटनेस टेस्ट में भी उन्हें रियायत नहीं दी गई. उन्‍होंने कहा- 

युवराज सिंह का उदाहरण लें.उन्‍होंने कैंसर को हरया और इसके बाद वो टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे थे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने हमें दो वर्ल्‍ड कप जिताए. फिर ऐसे खिलाड़ी के लिए जब आप कप्‍तान बनते हैं तो उनके लिए आप कहते हैं कि उनके फेफड़े कमजोर हो गए हैं. आपने उन्‍हें संघर्ष करते देखा है, आप उसके साथ रहे हैं. 

 

उथप्‍पा ने आगे कहा-

ये भी पढ़ें :- 

'गौतम गंभीर ने मेरे परिवार को अब्‍यूज किया', पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का सनसनीखेज खुलासा, बताया- क्‍यों हेड कोच को 'पाखंडी' कहा?

Exclusive | IPL 2025 में विराट कोहली क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करेंगे कप्तानी? कोच एंडी फ्लावर ने कहा - इसके बारे में उनसे...

विराट कोहली और बुमराह से झगड़ने वाले सैम कोंस्टस को रवि शास्त्री ने घेरा, कहा - वो गर्म टिन की छत पर बैठी बिल्ली..