Ranji Trophy: विराट कोहली का 12 साल बाद दिल्ली रणजी टीम सेलेक्शन, ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए आ सकते हैं नज़र

Ranji Trophy: विराट कोहली का 12 साल बाद दिल्ली रणजी टीम सेलेक्शन, ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए आ सकते हैं नज़र
Virat Kohli in frame

Story Highlights:

विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.

बडोनी की कप्तानी में दिल्ली रणजी टीम का चयन हुआ है.

दिल्ली को 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के साथ खेलना है.

विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड के मुकाबले के लिए दिल्ली टीम में चुना गया है. वे 22 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर अभी असमंजस है. स्पोर्ट्स तक को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली रणजी टीम का चयन हुआ है. इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं. दिल्ली को 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के साथ खेलना है. अभी दिल्ली ग्रुप डी में चौथे स्थान पर है और उसे क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

इन भारतीय सितारों ने घरेलू क्रिकेट में दिखाई दिलचस्पी

 

बीसीसीआई लगातार कहता रहा है कि उसके खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इस बारे में उसने 16 जनवरी को फिर से 10 पॉइंट की पॉलिसी जारी की जिसमें घरेलू क्रिकेट खेलने की बात को सुझाया गया है. ऐसे में पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे सितारे अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा भी मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखे गए. विराट हालांकि टीम के साथ नहीं देखे गए हैं.

ये भी पढ़ें