विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड के मुकाबले के लिए दिल्ली टीम में चुना गया है. वे 22 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर अभी असमंजस है. स्पोर्ट्स तक को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली रणजी टीम का चयन हुआ है. इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं. दिल्ली को 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के साथ खेलना है. अभी दिल्ली ग्रुप डी में चौथे स्थान पर है और उसे क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली रणजी स्क्वॉड में रखा गया है. हालांकि उनके खेलने के लिए उपलब्ध होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. 17 जनवरी को शाम तक इस बारे में तस्वीर साफ होगी. विराट कोहली दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के प्रेसीडेंट रोहन जेटली को इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. यह सुपरस्टार बल्लेबाज आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इसके बाद से वे भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए और फिर घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले. हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में नाकाम रहने के बाद कहा गया कि कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. इसके बाद डीडीसीए ने उन्हें संभावितों में जगह दी थी.
इन भारतीय सितारों ने घरेलू क्रिकेट में दिखाई दिलचस्पी
बीसीसीआई लगातार कहता रहा है कि उसके खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इस बारे में उसने 16 जनवरी को फिर से 10 पॉइंट की पॉलिसी जारी की जिसमें घरेलू क्रिकेट खेलने की बात को सुझाया गया है. ऐसे में पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे सितारे अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा भी मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखे गए. विराट हालांकि टीम के साथ नहीं देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें