विराट कोहली को पसंद करने वाली क्रिकेटर को RCB में मिली जगह, यूपी वॉरियर्स की टीम से टूटा नाता

विराट कोहली को पसंद करने वाली क्रिकेटर को RCB में मिली जगह, यूपी वॉरियर्स की टीम से टूटा नाता
डानी व्याट और विराट कोहली

Highlights:

Danni Wyatt Traded to RCB : डानी व्याट को आरसीबी ने किया शामिल

Danni Wyatt Traded to RCB : डब्ल्यूपीएल 2025 में खेलेंगी डानी व्याट

Danni Wyatt Traded to RCB : इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डानी व्याट ने कभी विराट कोहली को पसंद करने की बात सबके सामने जाहिर की थी. अब इसी महिला खिलाड़ी की वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की महिला टीम में एंट्री हो गई है. 33 साल की डानी व्याट को ट्रेड के जरिए आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स की टीम से शामिल किया है. 

डानी व्याट को कितनी रकम मिली  


साल 2014 में डानी व्याट ने सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को पसंद करने की बात सबके सामने रखी थी. लेकिन कोहली ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. डानी व्याट को लेकर डब्ल्यूपीएल ने जानकारी देते हुए बताया, 

इंग्लैंड की आक्रामक बैटर डानी व्याट वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने को तैयार हैं. यूपी वॉरियर्स ने उनको ट्रेड किया है. यूपी ने व्याट को 30 लाख की रकम देकर शामिल किया था. अब वह इसी रकम के साथ आरसीबी से जुडी हैं.


आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने व्याट के टीम में शामिल होने पर ख़ुशी जताते हुए कहा, 

डानी व्याट इ गेम चेंजर हैं और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनकी स्किल और प्रतिस्पर्धी भावना हमारे काफी काम आएगी. हम उनका आरसीबी में स्वागत करने के लिए बेताब हैं. टीम में उनके द्वारा लाई गई एनर्जी से सबको फायदा होगा.

2024 में चैंपियन बनी आरसीबी 


आरसीबी की पुरुष टीम भले ही अभी तक साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं हासिल कर सकी है. लेकिन साल 2023 से शुरू होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही स्मृति मांधना की कप्तानी वाली आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया था. अब आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल 2025 में खिताब का बचाव करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें