विराट कोहली भले ही 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नाकाम रहे लेकिन उनकी दिल्ली टीम ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी की बढ़त बना ली. कप्तान आयुष बडोनी की तूफानी बैटिंग के बाद सुमित माथुर के शानदार खेल के बूते दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 334 रन बना लिए. उसके पास अभी 93 रन की बढ़त है. रेलवे की पहली पारी 241 रन तक चली थी. इसके जवाब में दिल्ली ने बडोनी की 99 और माथुर की नाबाद 78 रन की पारी से बढ़त बनाई. कोहली दिल्ली की पहली पारी में केल छह रन बना सके और बोल्ड हो गए. वे चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे थे.
विराट कोहली जब बैटिंग को उतरे तब दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 78 रन था. कोहली से टीम और फैंस को काफी उम्मीदें थी. लगातार दूसरे दिन इस स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ी. लेकिन सबको निराशा का सामना करना पड़ा जब तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कोहली को बोल्ड कर दिया. भारत के पूर्व कप्तान ने 15 गेंद खेली और एक चौका लगाया.
आयुष बडोनी 99 पर हुए आउट
इसके बाद दिल्ली मुश्किल में दिख रही थी और उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था. लेकिन कप्तान बडोनी ने काउंटर अटैक किया और दिल्ली को मजबूत कर दिया. उन्होंने सुमित माथुर के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. बडोनी अपने चौथे फर्स्ट क्लास शतक से केवल एक रन पहले आउट हो गए. उन्होंने 77 गेंद खेली और 12 चौके व तीन छक्के लगाए.
छठे नंबर पर उतरे सुमित भी डटे
बडोनी के आउट होने पर सुमित माथुर ने प्रणव राजवंशी (39), शिवम शर्मा (14) और सिद्धांत शर्मा (15) के साथ साझेदारियां करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. सुमित 189 गेंद खेल चुके हैं और सात चौकों से 78 रन बना चुके हैं. रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान और कुनाल यादव को दो-दो विकेट मिले. दिल्ली की पहली पारी में अभी तक नौ बल्लेबाज अभी तक बैटिंग के लिए उतरे हैं और इनमें से आठ ने कोहली से ज्यादा स्कोर किया है. वे इकलौते बल्लेबाज अभी तक हैं जो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए.