विराट कोहली, ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? DDCA ने आखिरी राउंड के मैच से पहले उठाया बड़ा कदम

विराट कोहली, ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? DDCA ने आखिरी राउंड के मैच से पहले उठाया बड़ा कदम
Kohli's availability for Ranji Trophy still uncertain, DDCA confirms

Highlights:

विराट कोहली 2012 में आखिरी बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे.

विराट कोहली ने आखिरी रणजी मैच में 14 और 43 रन की पारियां खेली थी.

विराट कोहली और ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में रखा गया है.

रोहित शर्मा ने 14 जनवरी को मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस की. उन्होंने यह कदम टेस्ट क्रिकेट में लगातार नाकामी के बीच उठाया. उनके रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके बीच विराट कोहली और ऋषभ पंत से भी ऐसा करने को कहा गया है. इन दोनों को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी दो राउंड के मैचों के लिए दिल्ली की संभावित स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इसके बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सेक्रेटरी अशोक शर्मा का कहना है कि कोहली को घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए. उन्हें मुंबई के खिलाड़ियों से सीखना चाहिए और जब भी उपलब्ध हों तब दिल्ली के लिए आकर खेलना चाहिए.

विराट कोहली 2012 में आखिरी बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. यह मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ था और इसमें उन्होंने 14 और 43 रन बनाए थे. अशोक शर्मा ने दी इंडियन एक्सप्रेस से कहा, मुंबई में देखिए, वहां हमेशा से कल्चर रहा है कि उनके भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी जब भी मौका बनता है तब रणजी मैच के लिए आते हैं. नॉर्थ में ऐसा नहीं होता, विशेष रूप से दिल्ली में. बीसीसीआई ने भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए. लेकिन लगता नहीं कि वे ऐसा करेंगे.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे थे नाकाम

 

कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर असरहीन रहे थे. उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद अगले चार टेस्ट में वे 7, 11, 3, 37, 5, 17 और 6 रन ही बना सके. इसके बाद से मांग उठी है कि कोहली को घरेलू क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए. DDCA के प्रेसीडेंट रोहन जेटली का भी मानना है कि कोहली और पंत जब भी फिट और उपलब्ध हों तब उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने माना कि यह आसान नहीं होगा बहुत से फैक्टर इसमें शामिल रहेंगे.

दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में ग्रुप स्टेज में अब सौराष्ट्र और रेलवे से खेलना है. सौराष्ट्र से उसका मुकाबला 23 जनवरी को राजकोट में होगा तो रेलवे से घर पर अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.