Wahab Riaz Dropped Catch : इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट जारी है. जिसमें इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से था. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में चीफ सेलेक्टर के पद पर काम करने वाले वहाब रियाज से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए एक हलवा कैच टपकाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और फैंस ने उन्हें जमकर सुना दिया.
पाकिस्तान ने बनाए 243 रन
वहीं मैच की बात करें तो कामरान अकमल 40 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के से 77 रन बनाए. जबकि 30 गेंदों में सात चौके और 5 छक्के से 72 रन शरजील खान ने बनाए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट पर 243 का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी और उसे 68 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया की तरफ से सबसे अधिक 40 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 52 रन सुरेश रैना ने बनाए.