वसीम अकरम ने पाकिस्तान ढूंढ निकाला जूनियर जसप्रीत बुमराह! वीडियो शेयर कर कहा- 'कंट्रोल और एक्शन एकदम...'

वसीम अकरम ने पाकिस्तान ढूंढ निकाला जूनियर जसप्रीत बुमराह! वीडियो शेयर कर कहा- 'कंट्रोल और एक्शन एकदम...'
वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

पाकिस्तान को मिला जसप्रीत बुमराह जैसे एक्शन वाला गेंदबाज

वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

पाकिस्तान में उनकी अपनी टीम के साथ-साथ भारतीय टीम को लेकर भी दिवानगी काफी ज्यादा है. एक वक्त था जब भारत समेत पूरी दुनिया में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की बात होती थी. लेकिन अब पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में भारतीय गेंदबाजों की चर्चा है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा बिल्कुल जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा है. इस बच्चे का एक्शन इतना सटीक है कि खुद वसीम अकरम ने भी उसकी तारीफ की है.

पाकिस्तान को मिला जूनियर बुमराह

 

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक बच्चे की वीडियो शेयर की है. यह बच्चा बिल्कुल जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी कर रहा है. एक्शन से लेकर कंट्रोल तक सबकुछ काफी शानदार है. वसीम अकरम ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर इस बच्चे की वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

बता दें कि वसीम अकरम ने कई बार खुलकर जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. वसीम अकरम की नजर में बुमराह इस जनरेशन के सबसे शानदार तेज गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड किया.

 

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 15 विकेट निकाले थे. खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने सिर्फ 8.26 की इकॉनमी से रन दिए. वह इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनकी दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया था. 


ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…