WBBL: 5 रन पर 6 बल्‍लेबाज आउट, 29 रन पर सिमटी 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान की टीम

WBBL: 5 रन पर 6 बल्‍लेबाज आउट, 29 रन पर सिमटी 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान की टीम
मेग लेनिंग की टीम की बुरी हार

Highlights:

29 रन पर सिमटी मेग लेनिंग की टीम

ऑस्‍ट्रेलिया की एक टीम  29 रन पर ऑल आउट हो गई. विमंस बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) के चौथे मैच में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के दिए 178 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मेलबर्न स्‍टार्स 9.3 ओवर में 29 रन पर ही सिमट गई.  ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 5 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाले मैग लेनिंग (Meg Lanning) की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.  मेलबर्न स्‍टार्स में एलिस कैप्सी (Alice Capsey ), एनाबेल सदरलैंड जैसी स्‍टार्स थी. इसके बावजूद वो एडिलेड को टक्‍कर नहीं दे पाई. 

 

मेलबर्न के 6 बल्‍लेबाज तो मिलकर 5 रन ही बना पाए. मेग लेनिंग की टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा 9 रन  सलामी बल्‍लेबाज डंकले ने बनाए. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी एडिलेड ने सलामी बल्‍लेबाज कैटी के 86 रन के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन  बनाए.  कैटी के अलावा लॉरा ने 47 रन और ताहिला ने नॉट आउट 34 रन बनाए.  सोफी डे ने 3 विकेट लिए.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


 

 

ऐसे धराशायी हुई मेलबर्न की टीम


178 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मेलबर्न की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्‍लेबाज 12 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद भी टीम संभल नहीं पाई. 14 रन के स्‍कोर पर तो मेलबर्न की तीन  बल्‍लेबाज आउट हो गई. लेनिंग की टीम ने 14 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. 16 रन के स्‍कोर पर मेलबर्न ने 2 विकेट और गंवा दिए और देखते ही देखते पूरी टीम 29 रन पर ऑल आउट हो गई.  सोफिया डंकले ने 9 रन बनाए. जबकि लेनिंग, सदरलैंड, निकोल, किम और मैककेना ने एक- एक रन बनाए. एलिस और साशा ने 2- 2 रन बनाए. जबकि बाउचर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाई. सोफी डे ने 3 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्‍तान बल्‍लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्‍लेयर्स मजाक करते थे

'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना', पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने