सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली मंगलवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण के मौके पर फिर से मिले. बचपन के दोस्तों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही क्लिप में सचिन तेंदुलकर अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के पास गए. हालांकि शुरुआत में विनोद कांबली समझ नहीं पाए कि उनके पास कौन आया लेकिन जैसे ही उन्होंने सचिन की शक्ल को देखा वो चौंक गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली से की मुलाकात तो पुराने दोस्त ने नहीं छोड़ा हाथ, भावुक मुलाकात का VIDEO वायरल
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की हाल ही में मुलाकात हुई जहां कांबली ने सचिन का हाथ पकड़ लिया और छोड़ा ही नहीं. सचिन और कांबली वही शख्स हैं जिन्हें रमाकंत आचरेकर ने कोचिंग दी थी.

Neeraj Singh
अपडेट:

vinod kambli and sachin tendulkar