Virat Kohli-Rohit Sharma : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैदान में रेड बॉल से खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह भविष्य में टीम इंडिया में कौन ले सकता है, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जिस पर भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया.
रोहित और विराट कौन बनेगा ?
आईपीएल 2024 सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने वाले पीयूष चावला ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेने वाले दो खिलाड़ियों के नाम लेते हुए कहा,
ये भी पढ़ें :-