ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जहां तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 254 रन आगे थी. लेकिन दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी चौंक गए. कुत्ते ने 2 मिनट तक खेल रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान फील्डिंग कर रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुत्ते को दूर भगाने के लिए पूरी कोशिश की क्योंकि कुत्ता मैदान से बाहर ही नहीं जा रहा था. इस बीच खेल को रोक दिया गया.
ड्रोन का किया गया इस्तेमाल
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में दोनों कुत्ते को भगाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी मजाक बनाया और कहा कि, ये काफी अनप्रोफेशनल कुत्ता है. ये कैसे मैदान पर जा सकता है. इस तरह से टेस्ट मैच को डिसटर्ब करना गलत बात है. इस कुत्ते ने इसे क्लब गेम बना दिया.
बता दें कि अंत में ब्रॉडकास्टर्स आए और उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल किया. ड्रोन मैदान पर आया और कुत्ते के पीछे पड़ गया. ऐसे में कुत्ता जब तक मैदान से बाहर नहीं गया ब्रॉडकास्टर्स ड्रोन का इस्तेमाल करते गए. अंत में आखिरकार कुत्ते ने मैदान छोड़ा. बता दें कि इसके बाद ब्रैंडन किंग और शे होप के बीच 58 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 253 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा 221 रन बना लिए हैं और टीम 254 रन की लीड पर है.