वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होगी रिलॉन्च! भारत-इंग्लैंड सीरीज के साथ नए अंदाज में दिखेगा क्रिकेट, दो हिस्सों में बंटेगी टीमें! मैचों को चार दिन का करने की भी तैयारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होगी रिलॉन्च! भारत-इंग्लैंड सीरीज के साथ नए अंदाज में दिखेगा क्रिकेट, दो हिस्सों में बंटेगी टीमें! मैचों को चार दिन का करने की भी तैयारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बहुत लोगों ने देखा था.

Story Highlights:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टेस्ट खेलने वाली टीमों को दो हिस्सों में बांट सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी का नया अंदाज देखने को मिल सकता है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान मॉडल की कई वजहों से आलोचना हो रही है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जून 2025 में होने वाले फाइनल के साथ वर्तमान फॉर्मेट की विदाई हो सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसके बाद टेस्ट खेलने वाली टीमों को दो हिस्सों में बांट सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी का नया अंदाज देखने को मिल सकता है. इस संबंध में आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और आईसीसी की स्ट्रेटेजिक ग्रोथ कमिटी के मुखिया रिचर्ड थॉम्पसन की मुलाकात हुई है. दोनों नए प्लान को लागू करने पर आगे बढ़ेंगे.

WTC के वर्तमान मॉडल की क्यों हो रही आलोचना

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान मॉडल की कई वजहों से आलोचना हो रही है. दो साल के चक्र में सभी टीमें एक दूसरे से नहीं खेलती है और दो टेस्ट की सीरीज ज्यादा हो रही हैं. भारत और पाकिस्तान राजनीतिक वजहों के चलते नहीं खेलते हैं. वर्तमान साइकल में फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की इस वजह से आलोचना हो रही है कि वह उसने ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया और अब दोनों फाइनल में भिड़ेंगे. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सिस्टम में बदलाव के साथ ही चार दिन के टेस्ट की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इससे कि बोर्ड तीन टेस्ट की सीरीज करा सकें. 2019 के बाद इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिना किसी टीम ने आपस में तीन टेस्ट की सीरीज नहीं खेली है. हालांकि टियर वन देशों के बीच चार दिन के टेस्ट की योजना नहीं है.