इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 11 जून से यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी फाइनल प्राइज मनी को दुगुना कर दिया है. अब कुल प्राइज मनी 49.25 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले दो एडिशन की तुलना में लगभग दुगुनी रकम है. आईसीसी ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की विजेता टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 30.78 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पिछली बार यानी 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता था तब उसे 1.6 मिलियन यानी 13.68 करोड़ रुपये मिले थे. 2021 की विजेता न्यूजीलैंड टीम को भी इतने ही पैसे मिले थे. इसका साफ मतलब है कि इस बार विजेता को पिछली बार की तुलना में दुगुनी से ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी.
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में जो टीम हारेगी उसे आईसीसी की तरफ से 2.16 मिलियन डॉलर यानी 18.48 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पिछले दो एडिशन में यह आंकड़ा साढ़े सात करोड़ रुपये के आसपास था. साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई थी. उसने 2023-25 साइकल में पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका से सीरीज जीती जबकि भारत के साथ ड्रॉ खेला. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट कटाया. उसने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराकर खिताब टक्कर में जगह बनाई. इसके अलावा उसने पाकिस्तान को 3-0 से धोया तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर भी जीत हासिल की.
ICC चेयरमैन जय शाह ने क्या कहा
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्राइज मनी के ऐलान पर कहा, 'हमने देखा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी साइकल काफी रोचक रही जहां फाइनलिस्ट का फैसला प्रतियोगिता के आखिर में हुआ. चैंपियनशिप में अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद ये दो टीमें फाइनल में पहुंची. यही क्रिकेट का एक सच्चा उत्सव है. मुझे यकीन है कि जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जब आपस में खेलेंगे तो लॉर्ड्स के दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर से आने वाले प्रशंसकों को इस फॉर्मेट में बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा. आईसीसी कीओर से मैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित मैच की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'