Yuzvendra Chahal Video : टीम इंडिया के चतुर चालाक स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. हालांकि बहुत जल्द चहल आईपीएल 2024 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप में ट्रेनिंग करते भी नजर आएंगे. मगर इन दिनों वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट भी मांग रहे है क्योंकि धन श्री भारत के डांस रिएलिटी शो 'झलका दिखला जा' में हिस्सा ले रही हैं. इस शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट भी कम्पीट कर रहीं थी लेकिन अब वह बाहर हो चुकी हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया. इस वीडियो में संगीता में अपने कंधे पर चहल को उठाया और नचा डाला. जिस पर सकी हंसी छूट पड़ी.
संगीता ने चहल को कंधे पर उठाया
दरअसल, संगीता और चहल का वीडियो झलक दिखला जा शो की एक पार्टी का है. इस पार्टी के दौरान भारतीय क्रिकेटर चहल को संगीता फोगाट ने अपने कंधे पर उठाकर बुरी तरह से नचा डाला. वीडियो को देखने से साफ़ पता चल रहा है कि चहल घनचक्कर होने के कारण घबराए हुए नजर आ रहे हैं. जबकि फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं झलक दिखला जा शो का फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है और इसका प्रसारण दो व तीन मार्च को किया जाएगा. संगीता की बात करें तो वह भारत के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी भी हैं.
ये भी पढ़ें :-