Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर महिला पहलवान ने नचा डाला, Video देख सबकी छूटी हंसी!

Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर महिला पहलवान ने नचा डाला, Video देख सबकी छूटी हंसी!
युजवेंद्र चहल को अपने कंधे पर उठाए संगीता फोगाट

Highlights:

Yuzvendra Chahal Video : युजवेंद्र चहल को पहलवान ने कंधे पर उठाया

Yuzvendra Chahal Video : चहल का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Yuzvendra Chahal Video : टीम इंडिया के चतुर चालाक स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. हालांकि बहुत जल्द चहल आईपीएल 2024 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप में ट्रेनिंग करते भी नजर आएंगे. मगर इन दिनों वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट भी मांग रहे है क्योंकि धन श्री भारत के डांस रिएलिटी शो 'झलका दिखला जा' में हिस्सा ले रही हैं. इस शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट भी कम्पीट कर रहीं थी लेकिन अब वह बाहर हो चुकी हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया. इस वीडियो में संगीता में अपने कंधे पर चहल को उठाया और नचा डाला. जिस पर सकी हंसी छूट पड़ी.

 

संगीता ने चहल को कंधे पर उठाया 


दरअसल, संगीता और चहल का वीडियो झलक दिखला जा शो की एक पार्टी का है. इस पार्टी के दौरान भारतीय क्रिकेटर चहल को संगीता फोगाट ने अपने कंधे पर उठाकर बुरी तरह से नचा डाला. वीडियो को देखने से साफ़ पता चल रहा है कि चहल घनचक्कर होने के कारण घबराए हुए नजर आ रहे हैं. जबकि फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं झलक दिखला जा शो का फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है और इसका प्रसारण दो व तीन मार्च को किया जाएगा. संगीता की बात करें तो वह भारत के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी भी हैं.

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे चहल 


युजवेंद्र चहल के बारे में बात करें तो 33 साल का ये लेग स्पिनर बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. चहल ने अगस्त साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. जबकि इसके बाद चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. अब चहल आगामी आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाकर जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को जीतकर भी नहीं हुआ बड़ा फायदा

NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत

Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में रचेंगे इतिहास! बेन स्टोक्स-मैक्कलम का बवाली रिकॉर्ड खतरे में पड़ा