जहीर खान-वसीम जाफर ने मारे नहले पर दहले, वायरल हुई दोनों की हाजिरजवाबी

जहीर खान-वसीम जाफर ने मारे नहले पर दहले, वायरल हुई दोनों की हाजिरजवाबी

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के दो दोस्‍त. दोनों अपने फन में माहिर. एक गेंद का कलाकार और दूसरा बल्‍ले का महारथी. जब मैदान पर थे तो साथ धमाल मचाते थे और अब सोशल मीडिया पर अपनी दिलचस्‍प नोकझोंक से फैंस का दिल जीत रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज वसीम जाफर और जहीर खान ने ट्विटर के मंच पर अपनी हाजिरजवाबी से ऐसी धूम मचाई जिसने हर फैंस के चेहरे पर मुस्‍कुराहट बिखेर दी है. दरअसल, ये मजेदार सिलसिला शुरू हुआ जहीर के एक ट्वीट से जिसमें उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्‍म हुई टी20 सीरीज में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के लगातार तीन मैचों में टॉस जीतने का जिक्र किया. दिलचस्‍प किस्‍सों के जरिये जहीर यूं तो बात Rario NFT's की रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्‍ट के लिए मशहूर वसीम जाफर भी पहुंच गए ट्विटर पर अपने दोस्‍त को जवाब देने. फिर तो ये सिलसिला इस अंदाज में आगे बढ़ा कि लिखने वालों को भी मजा आया और पढ़ने वालों ने भी पूरा लुत्‍फ उठाया.

जहीर ने शुरू किया सिलसिला 
जहीर खान ने इस रोचक सिलसिले की शुरुआत ये कहकर की, "मुझे अब तक विश्‍वास नहीं हो रहा कि हालिया सीरीज में भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में टॉस जीत लिए. क्‍या सिक्‍कों में सीक्रेट चिप लगी थी? मैं बस मजाक कर रहा हूं. क्‍या कोई ऐसे ही दुर्लभ लम्‍हों के बारे में बता सकता है? सिर्फ क्रिकेटर ही इस सवाल का जवाब दे सकते हैं."

जाफर ने दिया माकूल जवाब 
मौका मिलते ही वसीम जाफर अपनी बाजीगरी दिखाने से नहीं चूके और लिखा, "बेशक लगातार तीन टॉस रोज-रोज नहीं जीते जाते, लेकिन ये उतना दुर्लभ नहीं है जितना वसीम जाफर का गेंदबाजी विश्‍लेषण जहीर खान से बेहतर होना है." इस कमेंट के साथ ही जहीर ने एक मैच का स्‍कोरकार्ड शेयर किया जिसमें जहीर खान ने 48 ओवर में 14 ओवर मेडन फेंकते हुए 129 रन देकर दो विकेट लिए हैं. वहीं वसीम जाफर ने 11 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

 

अंत में वसीम ने मारा मास्टरस्ट्रोक 
आखिर में वसीम जाफर ने इस सिलसिले का अंत अपने उसी मास्‍टरस्‍ट्रोक के साथ किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्‍होंने लिखा, "वसीम जाफर को हर टेस्‍ट में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन जहीर खान को लगभग हर टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी मिली. मतलब वसीम ने इशारों में साफ कर दिया कि ट्विटर की इस नोकझोंक का विजेता उन्‍हें ही समझा जाए."