2 दोहरे समेत 6 शतक, 24 विकेट और 1586 रन, IND vs AUS टेस्ट के बीच इस मुकाबले ने सबको कर दिया हैरान

2 दोहरे समेत 6 शतक, 24 विकेट और 1586 रन,  IND vs AUS टेस्ट के बीच इस मुकाबले ने सबको कर दिया हैरान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम.

Highlights:

अफगानिस्तान ने पहली बार टेस्ट में 600 रन का आंकड़ा पार किया.

हशमतुल्लाह शाहीदी ने दूसरी बार टेस्ट में शतक लगाया और दूसरी बार ही इसे दोहरे में बदल दिया.

जिम्बाब्वे ने भी इस मैच के जरिए अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर शुरू किया था. इसी दिन दो और टेस्ट शुरू हुए थे. साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान और जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट से मैच जीतकर चौथे ही दिन पाकिस्तान को मात दे दी. वहीं भारत को 30 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से हार मिली. इन दोनों के बाद जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान टेस्ट खत्म किया. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इस मुकाबले में पांच दिन के दौरान दोहरे शतक समेत कुल छह सैकड़े लगे, 24 विकेट गिरे और 1586 रन बने. बुलावायो में खेले गए इस मैच ने 90 के दशक में होने वाले टेस्ट मैचों की याद ताजा कर दी जब रनों की बारिश के बीच नीरस मैच देखने को मिलते थे. 

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग की और उसकी तरफ से तीन शतक व एक अर्धशतक लगा जिससे उसने 586 रन बनाए. शॉन विलियम्स ने 154, ब्रायन बेनेट ने 110 और कप्तान क्रेग इर्विन ने 104 रन की पारियां खेलीं. बेन करन ने 68 रन बनाए. वे इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले सैम करन और टॉम करने के भाई हैं. जिम्बाब्वे के केवल तीन बल्लेबाज दहाई से पहले आउट हुए. अफगान टीम की तरफ से अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा तीन शिकार किए.

अफगानिस्तान की तरफ से लगे दो दोहरे शतक

 

अफगानिस्तान ने भी जवाब में कमाल की बैटिंग की. उसकी तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी और रहमत शाह ने दोहरे शतक उड़ाए. शाहीदी ने 246 तो रहमत ने 234 रन बनाए. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जजाई ने 113 रन बनाए. अब्दुल मलिक (23) और शाहीदुल्लाह (29) बाकी बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई की सीमा पार की. 20 रन में आखिरी छह विकेट गंवाए जिससे टीम 700 का आंकड़ा छूने से महज एक रन पहले 699 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की ओर से बेनेट ने पांच विकेट लिए. 

जब यह टेस्ट ड्रॉ हुआ तब जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 142 रन बना लिए थे. हालांकि उसने एक समय 15 रन में चार विकेट गंवाए तब लगा कि अफगान उलटफेर न कर दे. लेकिन विलियम्स (35) और इर्विन (22) ने 54 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. 

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान ने बनाया रनों का एवरेस्ट

 

इस मुकाबले के जरिए अफगानिस्तान ने पहली बार टेस्ट में 600 रन का आंकड़ा पार किया. उसने अपने 10वें टेस्ट में ही ऐसा कर नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले पाकिस्तान ने 19 टेस्ट के जरिए सबसे कम मैच खेलकर 600 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. शाहीदी ने दूसरी बार टेस्ट में शतक लगाया और दूसरी बार ही इसे दोहरे में बदल दिया. जिम्बाब्वे ने भी इस मैच के जरिए अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले 2001 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 563 उसका सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर था.