जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, अफगानिस्तान को घर में बुरी तरह धोया

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, अफगानिस्तान को घर में बुरी तरह धोया
अफगानिस्तान पर टेस्ट मैच में जीत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

Story Highlights:

अफगानिस्तान को मिली टेस्ट मैच में बुरी हार

जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

जिम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रेड बॉल क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप निकले. जिसके चलते जिम्बाब्वे ने साल 1992 से जबसे टेस्ट नेशन का दर्जा मिला, उसके बाद से लेकर अभी तक की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी पारी और 73 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पारी और 64 रन से साल 1995 में हराया था.

जिम्बाब्वे ने कितने रन की लीड हासिल की थी ?

जिम्बाब्वे ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान के सामने 232 रन की लीड बना ली थी. इसके बाद दूसरी पारी में जब फिर से हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफ़गान टीम बैटिंग करने उतरी तो 159 रन ही बना सकी. इस बार जिम्बाब्वे के लिए पांच विकेट हॉल रिचर्ड नगारवा ने लिया. जिससे अफगान टीम उबर नहीं सकी और उसे जिम्बाब्वे के सामने बड़ी हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने 33 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार पारी और रनों से जीत जबकि सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की. अफगानिस्तान से पहले जिम्बाब्वे ने पारी से पाकिस्तान और बांग्लादेश को टेस्ट में हराया था.

ये भी पढ़ें :- 

धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट कोहली, एडिलेड के मैदान में बनाने होंगे बस इतने रन