इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जिम्बाब्वे की टीम को टेस्ट मैच के लिए अपने देश का दौरा करने पर फीस देगी. क्रिकेट की दुनिया में ऐसा पहली बार होगा. मॉर्डन एरा क्रिकेट में जिम्बाब्वे बाइलेटरल क्रिकेट में मेजबान देश से फीस पाने वाला पहला देश बन जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम अगले साल समर में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने स्काइ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की.
दरअसल पिछले साल फाइनल वर्ल्ड पॉडकास्ट में गोल्ड ने ये सुझाव दिया गया था कि विभिन्न फुल मेंबर देशों द्वारा हासिल किए राजस्व में असमानता को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए मिलकर कोशिश करने की जरूरत है. उसके बाद से गोल्ड ने गोल्ड ने एक समाधान की सिफारिश की. उनकी सिफारिश के अनुसार मेजबान बोर्ड उनके देश का दौरा करने वाली टीमों को शुल्क का भुगतान करें.
टेस्ट सीरीज में बिजी इंग्लैंड
ये भी पढ़ें :-
'मैं ज्यादा इमोशनल नहीं होता', राहुल द्रविड़ का स्पेशल मैसेज सुन हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या बोल दिया? Video