भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 76 रन की नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ मुंबई को आठ विकेट से जीत दिलाई. अजिंक्य रहाणे ने 43 गेंद की पारी खेली और छह चौके व तीन छक्के लगाए जिससे मुंबई ने 149 रन के लक्ष्य को 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. हरियाणा ने हर्षल पटेल (38) और अंकित कुमार (36) की पारियों के दम पर बारिश से प्रभावित मैच में पांच विकेट पर 147 रन का स्कोर बनाया. मुंबई की ओर से तनुष कोटियान ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने पहले बैटिंग की. इसमें हर्षल ओपनिंग के लिए उतरे. उनके व अंकित के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 67 रन की साझेदारी हुई. अंकित ने तेजी से रन जुटाते हुए अपनी पहली 11 गेंद में पांच चौके लगाए. हर्षल ने भी तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और तीन चौकों व दो छक्कों से 27 गेंद में 38 रन बनाए. हालांकि ओपनिंग जोड़ी के नाकाम होने पर हरियाणा का मिडिल ऑर्डर बिखर गया. कप्तान हिमांशु राणा (9), सुमित कुमार (1) और सर्वेश रोहिल्ला (5) सिंगल डिजिट में आउट हो गए.
निशांत सिंधु (30) और राहुल तेवतिया (18) ने टीम को 150 के करीब पहुंचाया. कोटियान के अलावा सीमर मोहित अवस्थी ने 15 रन देकर दो शिकार किए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए. उनके चार ओवर में 48 रन गए.
रहाणे ने चहल-हर्षल, मोहित सबको धुना
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर यशस्वी जायसवाल (12) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिए. अंशुल कंबोज की गेंद पर दूसरे ओवर में आउट होने से पहले जायसवाल ने तीन चौके लगाए. रहाणे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. उनकी पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे. उन्होंने अमित मिश्रा, जयंत यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों का बड़े आराम से सामना किया. उन्होंने 32 गेंद में अर्धशतक पूरा कर दिया. चहल की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने टी20 करियर का 43वीं फिफ्टी पूरी की. उनके अलावा शिवम दुबे ने 20 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से नाबाद 26 रन बनाए.
हरियाणा की ओर से चहल ने तीन ओवर में 30, मोहित ने दो ओवर में 20, हर्षल ने तीन ओवर में 30, मिश्रा ने दो ओवर में 13 तो जयंत ने 1.5 ओवर में 20 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli Diet: फिट रहने के लिए किस तरह की डाइट लेते हैं विराट कोहली, इन तीन चीजों से बरतते हैं दूरी
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे
विराट कोहली की वजह से ओलिंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट को मिली जगह!