Syed Mushtaq Ali Trophy: 2 गेंद से हीरो बने अर्जुन तेंदुलकर, टीम को दिलाई शानदार जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy: 2 गेंद से हीरो बने अर्जुन तेंदुलकर, टीम को दिलाई शानदार जीत
अर्जुन तेंदुलकर ने लिए 2 विकेट

Highlights:

अर्जुन के नाम 2 मैच में 5 विकेट

गोवा के लिए फिर चमके अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बार फिर अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर छा गए. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में वो लगातार कमाल कर रहे हैं. अब उन्‍होंने 2 अहम विकेट लेकर गोवा को जीत दिला दी.  मणिपुर और गोवा के बीच मंगलवार को ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट 122 रन बनाए. 123 रन के टारगेट को गोवा ने 16.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया.

 

मणिपुर की पारी की बात करें तो अर्जुन ने उन्‍हें शानदार शुरुआत करने का कोई मौका नहीं दिया. उन्‍होंने वो 2 विकेट लिए, जो मैच का पासा भी पलट सकते थे. भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे ने नितेश सेदाई और जॉनसन सिंह का शिकार किया. दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. नितेश ने 10 गेंदों पर 22 रन ठोक दिए थे, जबकि जॉनसन ने 45 गेंदों पर 50 रन बनाए.  दोनों को समय रहते पवेलियन भेजकर अर्जुन ने गोवा की जीत की नींव रखी. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 2 मैच में अर्जुन के नाम 5 विकेट

 

अर्जुन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद इशान के 34 रन, सिद्धांत के 39 रन और सुयश के 11 गेंदों पर नॉट आउट 25 रन के दम पर गोवा ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस टूर्नामेंट में अर्जुन के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले मैच में भी उन्‍होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 46 रन पर 3 विकेट लिए थे. पिछले मैच में उन्‍होंने 2 बल्‍लेबाजों को खाता तक खोलने नहीं दिया था. 2 मैच में अर्जुन के नाम 5 विकेट हो गए हैं.

 

ये भी पढ़ें-

 

SA vs NED: 15 साल पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 दिन पहले वनडे डेब्यू, अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा MBA डिग्री वाला गेंदबाज

पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

शर्मनाक झूठ! पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने इनरवियर के आगे बैठकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की फर्जी फोटो शेयर की, PCB भी हो रहा ट्रोल, जानिए पूरा मामला