SA vs NED: 15 साल पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 दिन पहले वनडे डेब्यू, अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा MBA डिग्री वाला गेंदबाज

SA vs NED: 15 साल पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 दिन पहले वनडे डेब्यू, अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा MBA डिग्री वाला गेंदबाज
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट विराट कोहली के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में खेले थे

Highlights:

कोहली और जडेजा के खिलाफ खेल चुके हैं एंगेलब्रेक्टसाउथ अफ्रीका में नहीं मिला था मौका

15 साल पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाला साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी सीब्रांड एंगेलब्रेक्ट (sybrand engelbrecht) वर्ल्‍ड कप (World cup) के 15वें मुकाबले में अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा. सीब्रांड एंगेलब्रेक्ट एंगेलब्रेक्ट ने 15 साल के इंतजार के बाद करीब 8 दिन पहले ही सीनियर वनडे में डेब्‍यू किया था. अब वो अपने ही देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. कभी साउथ अफ्रीका की तरफ से अंडर 19 वर्ल्‍ड कप खेल चुके सीब्रांड इस वर्ल्‍ड कप में नेदरलैंड्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. उन्‍होंने कुछ दिन पहले ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में नेदरलैंड्स के लिए डेब्‍यू  किया था.

 

सीब्रांड 35 साल के हैं और अब वो अपने सपने को जी रहे हैं. करीब 15 साल पहले उन्‍होंने मलेशिया के खेले गए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया था और भारत के खिलाफ फाइनल भी खेलने उतरे थे. जहां भारत ने 12 रन से जीत हासिल की थी. विराट कोहली ने उस टीम की अगुआई की थी. रवींद्र जडेजा भी उस टीम का हिस्‍सा थे. सीब्रांड का कहना है कि हर एक खिलाड़ी का सपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना होता है और वर्ल्‍ड कप खेलना स्‍पेशल होता है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

बिजनेस के लिए गए थे नेदरलैंड्स 

 

सीब्रांड ने दिसंबर 2016 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था. जब वो एक्टिव प्‍लेयर थे, उन्‍होंने फाइनेंस और प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट में पोस्‍ट ग्रेजुएशन कर लिया था. उन्‍होंने 2017 में बिजनेस शुरू किया. उन्‍होंने बिजनेस स्‍कूल से एमबीए किया.  जनवरी 2021 अपना बिजनेस यूरोप में फैलाना शुरू किया और इसी कोशिश में वो नेदरलैंड्स गए. जहां वो पूरे सप्‍ताह काम करते और वीकेंड पर क्रिकेट खेलते. इसके बाद वो नेदरलैंड्स ही शिफ्ट  हो गए और उन्‍होंने फिर से बल्‍ला हाथ में लिया और फिर क्‍लब से खेलने लगे. वहीं से नेदरलैंड्स के लिए उन्‍होंने अपनी पारी शुरू की. 

 

 

 

मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ. साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी.

 

नेदरलैंड्स प्‍लेइंग XI: विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स, कॉलिन एकरमैन, बास, तेजा, स्‍कॉट एड्वडर्स, सीब्रांड, रोलोफ, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त, पॉल 
 

साउथ अफ्रीका प्‍लेइंग XI:क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा, रासी वान दर दुसान, एडेन मार्करम, हेनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्‍ड, लुंगब एंगिडी

 

 

ये भी पढ़ें-

 

पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

शर्मनाक झूठ! पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने इनरवियर के आगे बैठकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की फर्जी फोटो शेयर की, PCB भी हो रहा ट्रोल, जानिए पूरा मामला

40 साल से युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में कैसे दाखिल हुआ क्रिकेट, किस तरह हुआ लोकप्रिय, भारत का है खास योगदान