रियान पराग ने पलटी हारी हुई बाजी, 2 विकेट बचे थे और 26 रन की थी जरूरत, 4 छक्के उड़ाकर 3 गेंद पहले ही दिला दी जीत

रियान पराग ने पलटी हारी हुई बाजी, 2 विकेट बचे थे और 26 रन की थी जरूरत, 4 छक्के उड़ाकर 3 गेंद पहले ही दिला दी जीत
रियान पराग घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेलते हैं.

Highlights:

रियान पराग ने लगातार छठे टी20 मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.रियान पराग बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल कर रहे हैं.

रियान पराग का घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल जारी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम और केरल के मुकाबले में उन्होंने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को हैरतअंगेज जीत दिला दी. रियान पराग असम की कप्तानी कर रहे थे और उनकी टीम 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 101 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी. केवल 12 गेंद बाकी थी और असम के पास दो ही विकेट थे. ऐसे में रियान पराग ने मामला अपने हाथ में लिया और अगली 9 गेंद में चार छक्कों से 27 रन ठोककर टीम को दो विकेट से शानदार जीत दिला दी. पराग 57 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल टीम को पहली शिकस्त झेलनी पड़ी.

 

मुंबई में खेले गए मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उसके गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के आगे केरल के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और रनों के लिए तरसते दिखे. ओपनर वरुण नयनार (2) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. रोहन कुन्नुमल ने 31 रन की पारी खेली लेकिन इसके लिए 32 गेंद खेली और केवल दो चौके लगा सके. मिडिल ऑर्डर में सलमान निजर (8), विष्णु विनोद (5), सैमसन (8) और सिजोमोन जोसेफ (0) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे. आखिरी ओवर्स में अब्दुल बासित ने 31 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 46 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 127 के स्कोर तक पहुंचाया.

 

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी असम की पारी

 

असम की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसका खेल केरल की तुलना में बेहतर दिखा और एक समय उसने तीन विकेट पर 80 रन बना लिए थे. टॉप ऑर्डर में प्रद्युन सैकिया (21), सुमित घड़ीगांवकर (14) और शिवशंकर रॉय (16) ने छोटे-छोटे योगदान दिए. लेकिन इसके बाद पारी ढह गई. 80 से 101 रन के बीच टीम ने चार विकेट गंवा दिए. इससे स्कोर आठ विकेट पर 101 रन हो गया. अब सारी उम्मीदें पराग से लगी हुई थी. वे चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और डटे हुए थे.

 

पराग ने लगातार छठे मैच में बनाया 50 प्लस स्कोर

 

उन्होंने 19वें ओवर में तीन छक्के लगाए और एक डबल व आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर कुल 21 रन बटोरे. अब टीम को केवल छह रन चाहिए थे. 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया लेकिन तीसरी पर उन्होंने छक्का ठोक दिया और टीम को जीत दिला दी. पराग ने कुल 33 गेंद खेली और एक चौके व छह छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनका टी20 मैचों में लगातार छठा 50 प्लस स्कोर है. वह यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इससे असम को सात मैचों में पांचवीं जीत मिली. 
 

ये भी पढ़ें

पैसों की तंगी से जूझ रहा टीम इंडिया का पूर्व कोच और धाकड़ खिलाड़ी, कहा- मैं गरीब नहीं हूं लेकिन...
शाकिब को अपने ही घर में कहा गया फ्रॉड, World Cup के बीच टीम छोड़कर गए कप्‍तान को देखते ही भीड़ ने खोया आपा, Video