CSK के खिलाड़ियों के रन बरसे! गायकवाड़ ने 200 की स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी, जिसे धोनी ने नहीं दिया मैच उसने उड़ाया शतक

CSK के खिलाड़ियों के रन बरसे! गायकवाड़ ने 200 की स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी, जिसे धोनी ने नहीं दिया मैच उसने उड़ाया शतक
ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की बंगाल पर जीत में अहम भूमिका निभाई.अंजिक्य रहाणे ने मुंबई के लिए कप्तानी पारी खेली और हरियाणा को हराया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के पहले दिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों ने मौज काटी. ऋतुराज गायकवाड़ से लेकर अजिंक्य रहाणे और सुभ्रांशु सेनापति ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल किया और उनकी जीत के नायक बने. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की बंगाल पर जीत में अहम भूमिका निभाई तो रहाणे ने हरियाणा को हराने के लिए मुंबई की ओर से कप्तानी पारी खेली. सुभ्रांशु ने ओडिशा की ओर से शतक उड़ाया और टीम की असम पर रोमांचक जीत के हीरो बनकर उभरे. जानिए सीएसके के खिलाड़ियों ने किस तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन कमाल किया.

गायकवाड़ ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र को बंगाल पर आठ विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 40 गेंद में नौ चौकों व पांच छक्कों से 82 रन की पारी खेली. इससे महाराष्ट्र ने 159 रन के लक्ष्य को पांच से ओवर ज्यादा बाकी रहते हासिल कर लिया. गायकवाड़ ने 22 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. वे हाल ही भारतीय टीम को एशियम गेम्स का गोल्ड मेडल दिलाकर लौटे हैं. उनके अलावा केदार जाधव ने 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली. इससे पहले बंगाल की पारी छह विकेट पर 158 रन के स्कोर पर ठिठक गई. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. कप्तान सुदीप घरामी (34 गेंद 44) और रनजोत खैरा (31 गेंद में नाबाद 49) के बूते बंगाल ने 150 का आंकड़ा पार किया.

रहाणे ने हरियाणा पर बरसाए रन


अजिंक्य रहाणे ने जयपुर में मुंबई को हरियाणा पर आठ विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया और 43 गेंद पर खेली गई नाबाद 76 रन की पारी खेली जिससे मुंबई ने 149 रन के लक्ष्य को 13 गेंद बाकी रहते अपने नाम कर लिया. रहाणे ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. बारिश से प्रभावित मैच में हरियाणा ने मुंबई के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा था. उसके पास युजवेंद्र चहल, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज थे लेकिन कोई भी रहाणे पर लगाम नहीं लगा पाया.

 

ये भी पढ़ें

भारत से मिली शिकस्त, अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उठाया प्राइवेट डिनर का लुत्फ, बेंगलुरु से सामने आया Video
Virat Kohli Diet: फिट रहने के लिए किस तरह की डाइट लेते हैं विराट कोहली, इन तीन चीजों से बरतते हैं दूरी
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे