T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहने पर सिराज का दर्द आया बाहर, दिया ये बयान

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहने पर सिराज का दर्द आया बाहर, दिया ये बयान
विकेट लेने के बाद सिराज

Story Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी से शुरू होगा

मोहम्मद सिराज टी20 टीम इंडिया से बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज फरवरी माह से होना है. इसके लिए टेस्ट और वनडे टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जगह नहीं बना सके हैं. सिराज टी20 टीम इंडिया से बाहर हैं और जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बस यही चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में ही रहे.

तेज गेंदबाज़ों को आराम की जरूरत होती है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह वर्ल्ड कप खेले. हमारी टीम कागज़ पर काफी शानदार नजर आ रही है और मैं तो यही चाहता हूं कि ट्रॉफी बस यहीं पर रहे.

भारत के पास सीरीज़ जीत का अंतिम मौका

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेल चुके हैं और उनको दो विकेट मिले हैं. सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा खेलते नजर आए थे. हालांकि अब प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर टीम इंडिया का मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को मौका दे सकता है. भारत को सीरीज़ जीतनी है तो 1-1 की बराबरी पर खड़ी सीरीज़ में अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा.

फिफ्टी पूरी करने उतरेंगे सिराज 

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट मैचों में 139 विकेट झटके हैं. वहीं 49 वनडे मैचों में उन्होंने 75 विकेट लिए हैं और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं. सिराज अब 18 जनवरी को अपने वनडे करियर का 50वां मैच खेलने उतरेंगे.

श्रेयस अय्यर दो साल बाद क्यों बने टी20 टीम इंडिया का हिस्सा? 3 बड़े कारण आए सामने