अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रेगन्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली. दूसरे क्वालिफायर में इस टीम ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलंस को नौ विकेट से मात दी. अश्विन ने बॉलिंग में एक विकेट लिया. इसके बाद बैटिंग में धूम मचाई और 69 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 30 गेंद में 11 चौकों व तीन छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली और 11वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. इससे पहले पी विग्नेश के आठ रन पर तीन विकेट के चलते तमिलंस की टीम 19.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. उसके केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. अश्विन की टीम डिंडिगुल का फाइनल में लाइका कोवई किंग्स से 4 अगस्त को मुकाबला होगा.
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए तमिलंस को बल्लेबाजों ने निराश किया. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. एस गणेश और मनन बाफना ने छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. लेकिन ये दोनों भी 87 के स्कोर तक वापस चले गए. बाफना 26 रन के साथ टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. गणेश ने 17 रन की पारी खेली. अश्विन ने ओपनर तुषार रहेजा के रूप में इकलौता विकेट लिया. उनके चार ओवर से केवल 27 रन गए.
अश्विन ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है. इससे पहले एलिमिनेटर में उन्होंने 35 गेंद में 57 रन बनाए थे. इस पारी के दम पर उनकी टीम ने चेपॉक सुपर गिल्लीज को चार विकेट से हराकर खुद को खिताब की रेस में बनाए रखा था.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic 2024: भारत का हॉकी में इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल, सेमीफाइनल में किनसे हो सकती है टक्कर
Paris Olympic 2024: भारत से 24 घंटे में छिन गए दो मेडल, तीरंदाजी से शूटिंग तक मामूली अंतर से बिखरे सपने