इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने बड़ा करिश्मा कर डाला. स्टोक्स ने जैसे ही अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाया. वह 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में छक्के बरसाने के मामले में सबसे आगे आ गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को पछाड़ डाला है.
स्टोक्स ने एक छक्के से किया कमाल
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 67 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 42 रनों की पारी खेली. जिससे स्टोक्स वर्तमान में जारी एशेज सीरीज में 15 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं एशेज सीरीज के इतिहास में एक सीरीज के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
स्टोक्स ने इस सीरीज के दौरान 15वां छक्का लगाया. जबकि इससे पहले साल 2005 में इंग्लैंड के पूर्व बल्ल्लेबाज केविन पीटरसन ने एक एशेज सीरीज के दौरान साल 2005 में 14 छक्के लगाए थे. जबकि 13 छक्के साल 2019 में भी बेन स्टोक्स ने लगाए थे. वहीं 11 छक्के 2005 में इंग्लैंड के एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ ने भी लगाए थे.
रोहित शर्मा के क्लब में हुए शामिल
इतना ही नहीं एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019-20 में सबसे अधिक 19 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा हैं. उनके बाद 15 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर जबकि अब 15 छक्कों के साथ इस लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम भी जुड़ गया है.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
19 - रोहित शर्मा (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, 2019/20
15 - शिम्रोन हेटमायर (वेस्टइंडीज) बनाम बांग्लादेश, 2018/19
15 - बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
इंग्लैंड ने बनाई पकड़
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी सिर्फ 12 रन अधिक 295 रन ही पहली पारी में बना सकी थी. जबकि अब इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 5 विकेट पर 336 रन बना लिए थे. जिससे दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 324 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह