एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series) खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम में साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोईन अली ने फिर से वापसी की. हालांकि उनकी वापसी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह भारी गलती कर बैठे. जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें दोषी करार देते हुए बड़ी सजा दे डाली है. मोईन अली पर उनकी गलत हरकत के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
89वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम जब पहली पारी में गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 89वें ओवर में फील्डिंग करते समय मोईन अली अपने हाथ में एक क्रीम लगा रहे थे. इस क्रीम का इस्तेमाल वह अपने हाथों को सुखाने के लिए कर रहे थे. लेकिन जब आईसीसी ने इस पदार्थ पर नजर डाली तो उन्हें आईसीसी आचार संहिता के 2.20 आर्टिकल का उल्लंघन करते हुए पाया गया. जो कि खेल भावना के विपरीत किए गए काम को करने के लिए लगाया जाता है.
अली ने नहीं की बॉल टेम्परिंग
हालांकि मैच रेफरी इस बात से सहमत दिखे कि अली ने जो क्रीम लगाई थी. उससे गेंद की स्थिति को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हुआ था. यानि ये मामला बॉल टेम्परिंग के अंतर्गत नहीं था. यही कारण है कि उन्हें आईसीसी के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. जिसको अली ने स्वीकार भी कर लिया है. पिछले 24 महीनों में अली से पहली गलती हुई है. जिसके चलते उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. मैदानी अंपायर अहसान रजा और मराइस इरास्मस, थर्ड अंपायर क्रिस गैफने और फोर्थ अंपायर माइक बर्न्स ने अली पर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें :-
Usman Khawaja Century: टीम से निकाला गया, ताने सुने, कहा गया इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता, अब शतक ठोककर फेंक दिया बल्ला
ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी