इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में जब जेम्स एंडरसन पूरी दुनिया में अपनी लहराती बलखाती स्विंग गेंदों से नाम बना रहे थे. उसी बीच चार साल बाद इंग्लैंड के लिए एक और तेज गेंदबाज ने महान बनने के लिए इंग्लैंड की टीम में एंट्री कर डाली. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि 21 साल के युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड थे. एंडरसन जहां स्विंग की कला के मास्टर थे. वहीं स्पीड के लिए ब्रॉड की भी काफी चर्चा थी. इन दोनों की जोड़ी ने पहले बार इंग्लैंड के लिए साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट के मैदान कदम रखा तो इंग्लैंड को जीत मिली थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक दोनों की अटूट जोड़ी ने ना सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया बल्कि 15 साल तक बल्लेबाजों को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला.
एंडरसन के 4 साल बाद आए ब्रॉड
41 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन के अंदर जहां अभी भी विकेट चटकाने की भूख जारी है और वह रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वहीं उनके साल 2003 में टेस्ट डेब्यू के चार साल बाद 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कदम रखने वाले ब्रॉड ने हालांकि 37 साल की उम्र में इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी ने दशकों तक इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर बखूबी उठाया. एंडरसन जहां स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं तो ब्रॉड विकेट टेकिंग गेंद से उन्हें चलता कर डालते हैं.
ब्रॉड और एंडरसन ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड
ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में कमाल की रही. जिस तरह दो सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी होती है. ठीक उसी तरह तेज गेंदबाजी में इनकी जोड़ी सुपरहिट बनी ब्रॉड और एंडरसन अभी तक 138 टेस्ट मैच एक साथ खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 1037 विकेट शामिल हैं. ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. क्योंकि अभी तक किसी भी दो गेंदबाजों की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में इतने अधिक विकेट नहीं चटका सकी है. इससे पहले शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी के नाम ही 1000 से ज्यादा विकेट हैं. लेकिन इनमें से एक स्पिनर और दूसरा तेज गेंदबाज है. हालांकि इन दोनों तेज गेंदबाजों ने दुनिया के हर एक बल्लेबाज को अपनी गेंदों से पानी पिलाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.
आखिरी बार करेंगे गेंदबाजी
41 साल के हो चुके एंडरसन जहां अभी तक 690 सबसे अधिक विकेट इंग्लैंड के लिए लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. वहीं 602 विकेटों के साथ ब्रॉड सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. अब एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में आखिरी बार दोनों जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-