Broad vs Warner : टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का कैसे काल बने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, संन्यास के बाद बताया ये तगड़ा प्लान

Broad vs Warner : टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का कैसे काल बने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, संन्यास के बाद बताया ये तगड़ा प्लान

ओवल में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के बीच में ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान कर डाला था. इसके बाद अपने करियर में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने अंतिम दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड को जीत दिला डाली. जिससे ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद विकेट के रूप में फेंकी. इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 604 विकेट लिए. लेकिन सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया.

 

वॉर्नर vs ब्रॉड 


डेविड वॉर्नर के अंदर ब्रॉड का खौफ टेस्ट क्रिकेट में कई सालों तक रहा. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक जाने जाते हैं. लेकिन ब्रॉड ने बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज के खिलाफी ऐसा प्लान बनाया कि वॉर्नर अंत तक उसका तोड़ नहीं निकाल सके. ब्रॉड ने वॉर्नर को अपने करियर में सबसे पहले साल 2013 में आउट किया था. इसके बाद से संन्यास लेने तक ब्रॉड ने वॉर्नर को 20 बार आउट किया. जिसमें 17 बार टेस्ट क्रिकेट में जबकि तीन बार वॉर्नर का अन्य फॉर्मेट में शिकार किया.

 

वॉर्नर के खिलाफ बताया प्लान 


इस तरह संन्यास लेने के बाद जब उनसे सबसे अधिक बार वॉर्नर को आउट करने के बारे में पूछा गया तो ब्रॉड ने कहा, "वॉर्नर को गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है. उनको आउट करने के कई तरीके तलाशने पड़ते हैं. मैंने उनके खिलाफी काफी रिसर्च की है. जिससे उनके खिलाफ गेंदबाजी करने से मेरा मनोबल बढ़ा. साल 2015 में जब मैंने बायें हाथ के बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से गेंदबाजी करना शुरू किया. उससे सफलता मिली."

 

ब्रॉड जैसा कोई नहीं 


ब्रॉड की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी आखिरी गेंद पर सिक्स और करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं. ब्रॉड ने इंग्लैंड को अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच में जीत दिलाने से विदाई ली. अब वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 604 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे ब्रॉड के साथ ही 15 साल तक जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन अभी तक इंग्लैंड के लिए 690 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं...