ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Clean Bowled) ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए इतिहास रच डाला. ख्वाजा ने अपने शतक से उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. जो बीते समय में ये कहते थे कि ख्वाजा इंग्लैंड में रन नहीं बना पाते हैं. ख्वाजा ने दूसरे दिन के अंत तक 126 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद तीसरे दिन भी जब वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ख्वाजा को ऐसे चक्रव्यूह से घेरा कि वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए. टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स की अब इसी फील्ड सेटिंग की काफी चर्चा भी हो रही है.
स्टोक्स ने ख्वाजा के लिए कैसे बनाया प्लान
दरअसल, बर्मिंघम में खेले जाने वाले मैच के तीसरे दिन ख्वाजा जब 141 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 113वें ओवर में इंग्लैंड के ओली रोबिनसन गेंदबाजी करने आए. ख्वाजा के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 6 खिलाड़ियों को शॉर्ट कवर से लेकर शॉर्ट लेग तक सामने तैनात कर दिया. इस तरह देखा जाए तो ख्वाजा को आउट करने के लिए सामने की तरफ से इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया. इस फील्ड पर रोबिनसन ने ऑफ़ स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी की और ख्वाजा ने विकेट छोड़कर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद को वह कनेक्ट नहीं कर सके और इंग्लैंड के चक्रव्यूह में फंसते हुए क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए.
ये भी पढ़ें :-