AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, जानें कौन होगा कप्तान ?

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, जानें कौन होगा कप्तान ?
बेन स्टॉक्स और स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के अंतिम टेस्ट के लिए स्क्वॉड घोषित किया

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज 3-1 से जीत चुकी

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हैं और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे. एशेज सीरीज को पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सिडनी टेस्ट के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है.

भारत सहित किन-किन टीमों का हो चुका है ऐलान? जानें सबका स्क्वॉड

पैट कमिंस क्यों हैं बाहर?

एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट मैचों से पैट कमिंस बाहर रहे थे. कमिंस की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले दोनों टेस्ट मैचों में हराया. इसके बाद तीसरे टेस्ट में कमिंस की वापसी हुई और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली थी. एशेज सीरीज जीतने के बाद, इंजरी से वापसी कर चुके कमिंस को फिर से ब्रेक दिया गया है, क्योंकि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी हिस्सा होंगे. इसी कारण 4 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में पैट कमिंस खेलते नजर नहीं आएंगे.

WPL में अभी तक कौन-कौन जीता खिताब? फाइनल में किसे-किसे मिली मात, जानें सब कुछ