Perth Test : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड को दो दिन में ही आठ विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सदमें में चले गए तो कोच ब्रैंडन मैक्कलम भी काफी दुखी हैं. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से कहा कि अब बहुत ज्यादा सख्ती से रिएक्ट नहीं करना है. इसे जल्द से जल्द भूलकर आगे बढ़ना होगा.
सबसे पहली बात तो हम बहुत ही सख्त तरीके से रिएक्ट करने से बच रहे हैं. हम जानते हैं कि इससे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के जितने भी दुनियाभर में लोग क्रिकेट प्रेमी हैं, सभी दुखी हैं. अब हमारी टीम के बारे में बहुत बाते होंगी लेकिन हमको मजबूत बने रहना है और अपना आत्मविश्वास गिरने नहीं देना है. अब सब कुछ भूलकर ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारी करनी होगी और इसके लिए पर्याप्त समय पड़ा हुआ है. हम पहले भी ऐसी कंडीशन से उबर चुके हैं.
ट्रेविस हेड की वजह से कैसे हारा इंग्लैंड ?
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ट्रेवइस हेड अचानक ओपनिंग में आए और 69 गेंद में ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बाद 83 गेंद में 123 रन की पारी से इंग्लैंड को उबरने का मौका नहीं दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
कब होगा सीरीज का दूसरा टेस्ट ?
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब चार दिसंबर को ब्रिसबेन यानि गाबा के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें हेड एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

