IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में अब महामुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक बार फिर से जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच को तमाम भारतीय फैंस सोशल मीडिया के चलते बॉयकॉट कर रहे हैं और वो मैच नहीं देखने की बात कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने जीत का मंत्र दिया.
मैच को लेकर काफी विरोध हो रहा है और इसके बादजूद ये खेला जा रहा है. इस तरह के माहौल में खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा. यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने सात रन देकर चार विकेट झटके. हमने एशिया कप में उनके खिलाफ कई बार खेला और हराया है. अगर बैटिंग का मौका मिलता है तो 250 रन बनाना चाहिए और गेंदबाजी पहले आती है तो जल्द से जल्द पाकिस्तान को समेट देना चाहिए.
पाकिस्तान से मैच पर भारतीय फैंस का हंगामा
वहीं एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने फिरकी के कहर सचे आर विकेट झटके थे और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच विनिंग गेंदबाजी करना चाहेंगे. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत में होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-