IND U19 vs SA U19: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से धोया, अगले हार्दिक पंड्या कहे जाने वाले खिलाड़ी ने 2 विकेट लेने के बाद ठोके 91 रन

IND U19 vs SA U19: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से धोया, अगले हार्दिक पंड्या कहे जाने वाले खिलाड़ी ने 2 विकेट लेने के बाद ठोके 91 रन
अर्शिन कुलकर्णी

Story Highlights:

भारत की अंडर 19 टीम ने जीत हासिल कर ली है

साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम को टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा दिया

भारत की तरफ से मैच के हीरो अर्शिन रहे

साउथ अफ्रीका (South Africa) में ट्राई नेशन अंडर 19 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में भारत की अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम को मात दे दी है. भारतीय टीम ने 55 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 240 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 40.5 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 244 रन ठोक दिए. साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनर लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 67 रन ठोके.  वहीं भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी ने 91 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

अफ्रीकी पारी की बात करें तो टीम के दोनों ओपनर्स यानी की लुआन ड्रे प्रीटोरियस और स्टीव स्टोल्क ने धांसू शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई. हालांकि स्टीव अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए. टीम को पहली सफलता आराध्य शुक्ला ने दिलाई. इसके बाद दूसरा विकेट जल्द ही गिर गया जब कप्तान डेविड टीगर सिर्फ 9 रन पर ही चलते बने. हालांकि टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब सेट बल्लेबाज लुआन 61 गेंद पर 67 रन बनाकर सौमी पांडे का शिकार हुए.

इस खिलाड़ी का विकेट भी शुक्ला ने ही लिया. इसके बाद रिचर्ड सेलेक्ट्सवेन ने 19, दीवान मरैस ने 18 और टांडो जूमा ने 1. अंत में नकोबानी मोकोएना ने 28 रन ठोके और पूरी टीम 46.1 ओवरों में 240 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट आराध्य शुक्ला ने लिए. इसके अलावा सौमी पांडे ने 3 और अर्शिन कुलकर्णी ने 2 विकेट लिए.

 

हालांकि इस बीच एक और बल्लेबाज टीम इंडिया की जीत का हीरो साबित हुआ. अरवेल्ली अवनीश अंत तक क्रीज पर डटे रहे और इस बल्लेबाज ने 56 गेंद पर 60 रन ठोक टीम इंडिया की जीत निश्चित कर दी. इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.  सचिन धास हालांकि बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन कप्तान उदय सहारण अंत में अविनाश के साथ 4 रन बनाकर नाबाद थे. अफ्रीकी टीम की तरफ से सिर्फ नकोबानी मोकोएना को 2 विकेट मिले.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: कोहली-रोहित ने जताई टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा! दोनों से मिलकर अजीत अगरकर लेंगे अहम फैसला, 30 खिलाड़ी रेस में शामिल

INDW VS AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को तीसरे वनडे में दी 190 रन से करारी शिकस्त, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs SA: क्या बदल जाएगा नंबर 3 पर फेल रहने वाले शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा संकेत