बड़ी खबर: कोहली-रोहित ने जताई टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा! दोनों से मिलकर अजीत अगरकर लेंगे अहम फैसला, 30 खिलाड़ी रेस में शामिल

बड़ी खबर: कोहली-रोहित ने जताई टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा! दोनों से मिलकर अजीत अगरकर लेंगे अहम फैसला, 30 खिलाड़ी रेस में शामिल
रोहित शर्मा- विराट कोहली

Story Highlights:

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर जाएंगे साउथ अफ्रीका

रोहित- कोहली से करेंगे हाई लेवल की मीटिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर होगी चर्चा

वनडे वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है. फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) इस साल जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को एक आखिरी सीरीज खेलनी है. ये टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी है. लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है.

कोहली- रोहित से होगी मीटिंग


रोहित और विराट को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे. इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका जाने वाले हैं जहां वो रोहित और विराट संग एक हाई लेवल की मीटिंग करेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जाना है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मीटिंग के लिए केपटाउन पहुंचने वाले हैं. अजीत अगरकर के साथ शिव सुंदर दास, सलील अंकोला भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.

द्रविड़ से भी बात करेंगे अगरकर


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगरकर हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बात करेंगे. ये भी हो सकता है कि रोहित और विराट अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लें. हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि टी20 सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप का चयन रोहित- विराट की फॉर्म फिटनेस पर होगा या दोनों की ही टीम के भीतर सीधे एंट्री होगी.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: क्या बदल जाएगा नंबर 3 पर फेल रहने वाले शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा संकेत

IND vs SA: केपटाउन मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान, कहा- ये एक दो देश नहीं...

IND vs SA: जिस मैदान पर किया डेब्यू उसी पर 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, लेने हैं सिर्फ इतने विकेट