48 साल के जैक कैलिस का तूफान, भारतीय खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 15 चौके और 9 छक्के, रैना की टीम को दिलाई तगड़ी जीत

48 साल के जैक कैलिस का तूफान, भारतीय खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 15 चौके और 9 छक्के, रैना की टीम को दिलाई तगड़ी जीत

अमेरिका में चल रही यूएस मास्टर्स टी10 क्रिकेट में 19 अगस्त को 48 साल के जैक कैलिस ने धूम मचाई. कैलिफॉर्निया नाइट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 64 रन की धमाकेदार पारी खेली और मिलिंद कुमार (76) के साथ मिलकर 140 रन की अटूट साझेदारी की. इससे सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने एक विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में टैक्सस चार्जर्स आठ विकेट पर 110 रन ही बना सकी और 48 रन से हार गई. कैलिस ने 31 गेंद का सामना किया और आठ चौके व तीन छक्के लगाए. भारत के मिलिंद ने 28 गेंद में सात चौकों व छह छक्कों से नाबाद अर्धशतक लगाया.

कैलिस और मिलिंद दोनों मैच की तीसरी गेंद से ही साथ आ गए थे क्योंकि ओपनर एरॉन फिंच दूसरी ही गेंद पर फिडेल एडवर्ड्स के शिकार हो गए. उनका खाता भी नहीं खुला. इसके बाद तो कैलिस और मिलिंद ने टैक्सस की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं. दोनों ने मिलकर 58 गेंद में 140 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें कुल 15 चौके और नौ छक्के लगाए. इन्हें रोकने के लिए टैक्सस के कप्तान बेन डंक ने छह बॉलर लगाए लेकिन सबकी पिटाई हुई. इनमें सोहैल तनवीर, उमर गुल, प्रज्ञान ओझा जैसे नाम शामिल थे.  कैलिस ने 26 गेंद में 50 रन का आंकड़ा छुआ तो भारत में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके मिलिंद ने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा कर दिया.

टैक्सस का खेल नर्स ने बिगाड़ा

 

ये भी पढ़ें

Indian Team: कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान? हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी से मिल रही कड़ी टक्कर

UAE vs NZ: 16वें नंबर की यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पीटकर किया धमाका, कीवी टीम को पहली बार मिली इस तरह की शिकस्त

World Cup 2023 Schedule पर नया बवाल, हैदराबाद ने लगातार दो मैचों की मेजबानी पर जताई आपत्ति, पाकिस्तान-श्रीलंका फंसे