अक्षर पटेल का 13 साल का लंबा इंतजार खत्म, ठोका अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक, 130 की तूफानी पारी में लगाए 10 चौके और 5 छक्के

अक्षर पटेल का 13 साल का लंबा इंतजार खत्म, ठोका अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक, 130 की तूफानी पारी में लगाए 10 चौके और 5 छक्के
अक्षर पटेल ने 98 गेंदों में शतक लगाया (pc: X)

Story Highlights:

अक्षर पटेल ने 98 गेंदों में शतक पूरा किया.

अक्षर ने 111 गेंदों में 130 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें पूरा स्क्वॉड

अक्षर ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह 111 गेंदों में 130 रन बनाकर आउट हुए. एम अंजनेयुलु ने उनका श‍िकार किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. 31 साल के अक्षर ने इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में 12 हाफ सेंचुरी बनाई थीं, उनका सबसे बड़ा स्कोर 98 नॉट आउट था. यह इस सीजन में 50 ओवर के टूर्नामेंट में गुजरात के लिए अक्षर का पहला मैच है. उन्होंने पिछला 50 ओवर का मैच अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दौरान खेला था. कुल मिलाकर अक्षर ने 171 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 71 वनडे शामिल हैं.

9 विकेट पर 318 रन

अक्षर पटेल की पारी के दम पर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 318 रन बनाए. अक्षर के अलावा व‍िशाल जायसवाल ने 70 रन, रवि बिश्नोई ने 20 गेंदों में नॉटआउट 31 रन बनाए. आंध्र प्रदेश के सत्यनारायण राजू ने 10 ओवर में 53 रन पर चार विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में अक्षर के अलावा हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ने भी अपनी-अपनी टीम के लिए श्तक लगाया.

पंड्या का भी पहला शतक