विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी का मुंह फटा, टेप बांध उतरा मैदान पर, टीम के लिए बना डाले सबसे ज्यादा रन

विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी का मुंह फटा, टेप बांध उतरा मैदान पर, टीम के लिए बना डाले सबसे ज्यादा रन
चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए पहुंचे बाबा

Highlights:

हरियाणा की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है

मैच के बीच में बाबा इंद्रजीत चोटिल हो गए

बाथरूम में फिसलने के चलते उन्हें मैदान पर टेप बांधकर उतरना पड़ा

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trohy) के सेमीफाइनल में एक बड़ा हादसा हो गया. हरियाणा के राजकोट स्टेडियम में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम ने अंत में 63 रन से जीत हासिल कर ली. तमिलनाडु की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर खिलाड़ी हैरान हो गया. तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत जैसे ही मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, उनका मुंह पूरा टेप से बंधा हुआ था. 53 के कुल स्कोर पर तमिलनाडु की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. तभी बाबा क्रीज पर उतरे.

 

कैसे लगी चोट?


बाबा को ये चोट मैच के दौरान या खेलते हुए नहीं लगी बल्कि उन्हें ये चोट बाथरूम में फिसलने के चलते लगी. बाबा इंद्रजीत इनिंग्स ब्रेक के दौरान बाथरूम में फिसल गए जिसके चलते उनके होंठ हट गए. हालांकि बाबा ने हार नहीं मानी और चोट के बावजूद वो टीम का साथ देने मैदान पर उतर गए. इस दौरान 16वें ओवर में बल्लेबाजी के समय डॉक्टर को एक बार मैदान पर उन्हें चेक करने भी आना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी बाबा डटे रहे और उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. बाबा ने 71 गेंद पर ये कमाल किया. लेकिन बाबा की पारी काफी नहीं थी क्योंकि अंत में तमिलानाडु को 63 रन से हार मिली.

 

 

 

बाबा का मैसेज


बता दें कि बाबा ने तमिलनाडु के लिए क्वार्टरफाइनल में मुंबई के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने नाबाद 103 रन ठोके थे. टूर्नामेंट में वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबा ने 7 पारी में कुल 270 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है. मैच खत्म होने के बाद बाबा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया और कहा कि आपकी दुआओं और मैसेज के लिए धन्यवाद. मैं आइस बाथ के चक्कर में बाथरूम में फिसल गया जिसके चलते मेरे होठों पर काफी गहरी चोट आई है. अस्पताल जाकर मैंने टांके लगवा लिए हैं. जल्द वापसी करूंगा.

 

बता दें कि हिमांशु राणा के चौथे लिस्ट ए शतक की बदौलत और अनशुल कंबोज के 4 विकेट के साथ हरियाणा ने पांच बार की चैंपियन टीम तमिलनाडु को फाइनल में पहुंचने से रोक दिया.  राणा ने 118 गेंद पर 116 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिनेश कार्तिक की पूरी टीम 47.1 ओवरों में सिर्फ 230 रन ही बना पाई.
 

ये भी पढ़ें:

Exclusive | 'कोई भी क्रिकेटर जिम में मुझसे ज्यादा वजन नहीं उठाता है', सिर्फ एक बार खाना खाते हैं शमी, रोचक है बिरयानी की कहानी

INDW vs ENGW: इंग्लैंड की महिला टीम ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट में इन तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे