टी20 टीम से बाहर होने वाले संजू सैमसन ने ठोके 128 रन, फिर भी हार गई टीम, SRH और KKR के बल्लेबाज मिलकर भी नहीं दिला पाए पंजाब को जीत

टी20 टीम से बाहर होने वाले संजू सैमसन ने ठोके 128 रन, फिर भी हार गई टीम, SRH और KKR के बल्लेबाज मिलकर भी नहीं दिला पाए पंजाब को जीत
संजू का शतक गया बेकार तो युवराज सिंह के चेले की टीम को मिली हार

Highlights:

संजू सैमसन को नहीं मिली है साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम में जगह

सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका धमाकेदार शतक

बंगाल के गेंदबाजों के आगे पंजाब के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं चुना गया था तब काफी बवाल हुआ था. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के ऐलान से पहले फैंस को उम्मीद थी कि संजू टी20 और वनडे टीम में चुने जाएंगे. लेकिन संजू को टी20 में तो नहीं लिया गया, हालांकि वनडे टीम में उनका चयन हो गया. इसपर फैंस ने फिर हल्ला मचाया कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और संजू को इस फॉर्मेट की बजाय वनडे फॉर्मेट में क्यों चुना गया है. हालांकि संजू ने अब तक इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)  में केरल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

 

संजू के शतक पर फिरा पानी


रेलवेज और केरल के बीच मुकाबला खेला गया जहां रेलवेज की टीम ने अंत में 18 रन से जीत हासिल कर ली. रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन ठोके. युवराज सिंह ने 136 गेंद पर नाबाद 121 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. युवराज के अलावा प्रथम सिंह ने भी 77 गेंद पर 66 रन ठोके. केरल की तरफ से कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहन कुन्नुमल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सचिन बेबी भी 9 रन पर बोल्ड हो गए. 59 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद केरल के कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए. संजू ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया. उनका साथ दूसरे छोर पर खड़े श्रेयस गोपाल ने दिया. संजू ने 139 गेंद पर 128 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि श्रेयस गोपाल के आउट होते ही संजू का साथ और कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया और पूरी टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई. इस तरह रेलवेज की टीम 18 रन से जीत गई. रेवलेज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राहुल शर्मा ने लिए.

 

युवराज का चेला और केकेआर का बल्लेबाज हुआ फ्लॉप

 

बंगाल और पंजाब मैच की बात करें तो पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रह गए. बंगाल की तरफ से अनुस्तूप मजूमदार ने अपनी शतकीय पारी से पूरा खेल पलट दिया. ये बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहा और 116 गेंद पर 111 रन ठोके. अपनी पारी में मजूमदार ने 10 चौके लगाए. इसके अलावा बंगाल का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाया. करण लाल ने 66 रन बनाए और टीम के स्कोर को 242 रन तक पहुंचाया. बंगाल की टीम इससे ज्यादा का स्कोर बना सकती थी लेकिन पंजाब की तरफ से बलतेज सिंह की गेंद खेलना बंगाल के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ. बलतेज ने 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन दिए और आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.

 

अभिषेक और मनदीप फ्लॉप


पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक सिंह ने सिर्फ 16 रन ही बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 18 गेंद पर 31 रन ठोके. अनमोलप्रीत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 रन ही बनाए. जबकि टीम के कप्तान और केकेआर के बल्लेबाज मंदीप सिंह ने सिर्फ 27 रन की पारी खेली. सबसे ज्यादा 35 रन संवीर सिंह ने बनाए. अंत में सिद्धार्थ कौल ने 2 छक्के और 1 चौके ठोक टीम के लिए उम्मीद जगई लेकिन विकेट न रह पाने के चलते 24.1 ओवरों में ही पूरी टीम 190 रन पर ढेर हो गई. इस तरह बंगाल ने 52 रन से मुकाबला जीत लिया. बंगाल के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय तक जमने नहीं दिया. शाहबाज अहमद और कौशिक मैती ने 3-3 विकेट लेकर टीम को 190 रन पर ही रोक दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

'मैंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था,' सौरव गांगुली का बड़ा बयान, साल 2021 मामले पर किया सबकुछ साफ

16 चौके और सिर्फ 53 गेंद पर शतक, चेतेश्वर पुजारा की टीम के खिलाड़ी ने गेंदबाजों का बनाया मजाक, 17 ओवर में जीत गई टीम

भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी से कांप उठे बल्‍लेबाज, वनडे मैच में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, 1 ओवर में किए 4 शिकार