AUS vs WI मैच में फिसलकर गिरा बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर दिया रन आउट, खेल भावना के उठे सवाल, देखिए Video

AUS vs WI मैच में फिसलकर गिरा बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर दिया रन आउट, खेल भावना के उठे सवाल, देखिए Video
केमार रोच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए.

Highlights:

AUS vs WI 2nd Test: केमार रोच को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने मिलकर रन आउट किया.AUS vs WI 2nd Test: वेस्ट इंडीज ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 311 रन बनाए.

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. वेस्ट इंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज केमार रोच रन आउट हुए. वे रन लेने की कोशिश करते हुए पिच पर फिसलकर गिर गए थे. ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने किसी तरह की खेल भावना नहीं दिखाई और उन्हें रन आउट कर दिया. केमार रोच को निराशा के साथ पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 40 गेंद का सामना किया था और आठ रन बनाए. उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने खेल भावना के सवाल उठाए. हालांकि  रोच का आउट होना किसी भी तरह से खेल भावना नहीं था.

 

रोच वेस्ट इंडीज पारी के 105वें ओवर में आउट हुए. तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद को रोच ने ऑफ साइड की तरफ पुश किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन नॉन स्ट्राइक पर मौजूद केविन सिंक्लेयर ने मना कर दिया. रोच ने जब देखा कि साथी मना कर रहा है तो उन्होंने रुककर पलटने की कोशिश की लेकिन इस प्रक्रिया में वे फिसल गए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंका. ट्रेविस हेड ने इसे लपका और स्टंप्स बिखेर दिए. रोच कुछ कर तो नहीं सकते थे तो उन्हें वापस जाना पड़ा. वहीं सिंक्लेयर के चेहरे के भाव बता रहे थे कि वह निराश थे. इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी हुई थी.

 

रोच के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो कुछ लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सही नहीं किया. उन्हें खेल भावना का ख्याल करना चाहिए था. लेकिन यह तर्क सही नहीं माना जा सकता है. अगर रोच किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से टकराकर गिरते तब खेल भावना समझी जा सकती थी. लेकिन वे खुद से ही गिरे थे और इसमें कोई बाहरी कारक शामिल नहीं था. पहले भी कई बार इस तरह से खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

 

 

वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में कितने रन बनाए

 

वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 311 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कावेम हॉज (71), जोशुआ डासिल्वा (79) और केविन सिंक्लेयर (50) ने अर्धशतक लगाए. इनके अलावा अल्जारी जोसफ ने 32 रन का अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क चार विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दो टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से आगे है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के घेरे में आए! तीन नो-बॉल के मामले में टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किया खत्म, मिलेगी कड़ी सजा
174 रनों के चेज में सिर्फ 16 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिल गया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानिए क्यों
Naushad Khan: भाइयों ने ठोका शतक तो गर्व से फूला पिता का सीना, BCCI पर कसा तंज, कहा- मैं जीने का...