AUS vs WI: वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में हराने के बाद अपनी टीम को नकारने वालों को निशाने पर लिया. उनके निशाने पर विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रॉडनी हॉग रहे. ब्रेथवेट ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम दुनिया को दिखाना चाहती थी कि वह खराब नहीं है. उन्होंने प्रजेंटर से बात करते हुए अपनी बाइसेप्स दिखाई और एक तरह से ऑस्ट्रेलियन दिग्गज को करारा जवाब दिया. वेस्ट इंडीज ने ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में आठ रन की करीबी जीत दर्ज की. उसकी कायमाबी के नायक तेज गेंदबाज शमार जोसेफ रहे. उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से पहले ही ढेर कर दिया. यह 20 साल में विंडीज टीम की कंगारू टीम पर पहली जीत है. इससे पहले उसने 2003 में एंटीगा में टेस्ट जीता था.
ब्रेथवेट ने मैच के बाद कहा, 'मुझे काफी गर्व है. इस टेस्ट मैच के लिए जिन दो शब्दों ने मुझे प्रेरित किया उनके बारे में मैं जरूर बोलूंगा. रोडनी हॉग ने कहा कि हम आशाहीन और निकम्मे थे. वही हमारी प्रेरणा रहे. हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम आशाहीन नहीं है. और मैं उनसे पूछूंगा कि क्या मेरी मांसपेशियां उनके लिए काफी होंगी.' इसके बाद ब्रेथवेट ने अपनी बाइसेप्स दिखाईं. रॉडनी हॉग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने 38 टेस्ट और 71 वनडे मुकाबले खेले. वे अभी चैनल 7 के लिए कमेंट्री करते हैं.
वेस्ट इंडीज के कप्तान ने ऐतिहासिक जीत पर कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता. यह वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए बड़ी बात है. यह बहुत बड़ा काम है. कई सालों से हम यहां टेस्ट नहीं जीते थे. लेकिन टीम के साथियों को मेरा संदेश था कि यह शुरुआत है. यह शानदार है और हम इसका लुत्फ उठाएंगे. लेकिन यह जारी रहना चाहिए.'
ब्रेथवेट ने शमार के लिए क्या कहा
विंडीज कप्तान ने सात विकेट लेने वाले शमार जोसेफ को सराहा जिन्होंने बाएं पैर के अंगूठे में चोट के बाद भी बॉलिंग की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ब्रेथवेट ने कहा, 'खेल शुरू होने से पहले एक घंटे पहले मुझे पता चल गया था कि शमार शायद उपलब्ध होगा. डॉक्टर ने कहा था कि उसे इंजेक्शन लगाया है और वह काफी अच्छा है और फिर उसने मुझसे कहा कि वह खेलेगा. मैंने उसका सपोर्ट किया. वह सुपरस्टार है और मुझे पता है कि वह आने वाले समय में वेस्ट इंडीज के लिए कमाल करेगा. उसे खुद पर भरोसा है. इस टीम के आगे के लिए यह एक शानदार उदाहरण है. जैसा कि मैंने कहा यह शुरुआत है. हमें आगे बढ़ना है और दिल से खेलते हुए वेस्ट इंडीज के लिए लड़ना है.'
ये भी पढ़ें
AUS vs WI: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद दहाड़े चोटिल शमार जोसेफ, हेजलवुड को बोल्ड करके ठोकी छाती, देखें वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत का जश्न, Video
IND vs ENG: जिसने कहा था पिचों का रोना नहीं रोएंगे, उसने रोहित की सेना को रुलाए खून के आंसू, रिकॉर्ड्स की कर दी बारिश