इंग्लैंड की टीम इन दिनों अपने घर पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी कर रही है. पहले 2 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट मैच 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच खेला जाना है. इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं. उनकी गेंदबाजी देख कप्तान बेन स्टोक्स ने दावा किया है कि मार्क वुड जल्द ही 161 किमी प्रतिघंटे यानि कि 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाएंगे. वह ऐसा करने के बेहद करीब हैं.
मार्क वुड रचेंगे इतिहास
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टोक्स का मानना है कि वह टेस्ट मैच में 100 मील प्रति घंटे (161 किमी प्रति घंटे) से अधिक की गति से गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे. ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ वुड ने 97.1 मील प्रति घंटे (156.26 किमी प्रति घंटे) की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. उनकी गेंदबाजी देखकर बेन स्टोक्स ने कहा,
ऐसा लगता है कि वह उस (100 मील प्रति घंटे) के करीब पहुंच रहा है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उससे खुश हूं. उस गति को बनाए रखने में सक्षम होना काफी असाधारण है. हर बार जब वह टेस्ट मैच खेलता है तो उसकी औसत गति हमेशा 90 मील प्रति घंटे से ऊपर होती है. 90 से ऊपर एक स्पेल गेंदबाजी करने की कोशिश करना ठीक है, लेकिन इंग्लैंड के लिए वह हर स्पेल में 90 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करता है.
बता दें कि 34 वर्षीय मार्क वुड ने 97.73 मील प्रति घंटे (157.28 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेकी है. यह गेंद उन्होंने 2021 के बॉक्सिंग-डे एशेज टेस्ट में डेविड वॉर्नर को फेंकी थी. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 99.66 मील प्रति घंटे (160.38 किमी प्रति घंटे) की रफ़्तार से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी.
ये भी पढ़ें :-